
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हॉकेन का इंस्टाग्राम अब भारत में उनके फैन्स को दिखने लगा है। 2 महीने की पाबंदी के बाद अब इससे बैन हट गया है। 2016 में 'सनम तेरी कसम' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली मावरा समेत सभी पॉपुलर पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया हैंडल्स इसी साल अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में बैन कर दिए गए थे। तब से लगातार उनकी इंस्टा प्रोफाइल खोलने पर 'Account not available in India' (भारत में अकाउंट उपलब्ध नहीं है।) फ्लैश हो रहा था। लेकिन अब इंडियन फैन्स उनके अकाउंट को भारत में ही एक्सेस कर सकते हैं।
मावरा हॉकेन के इंस्टाग्रांम अकाउंट को देखें तो पाते हैं कि उन्होंने अपनी स्टोरी पर कई रील और तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक उनकी बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' की भी है। उन्होंने रील के कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है। लेकिन वीडियो के ऊपर, 'SHE: I DON'T LOOK GOOD'. लिखा हुआ है।
अगर उनकी इंस्टाग्राम फीड की बात करें तो आखिरी पोस्ट 30 जून की है, जो उन्होंने कराची से पोस्ट की। इसमें उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, "कराची बारिशें।"
मंगलवार को कई Reddit यूजर्स ने मावरा हॉकेन के इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रिंटशॉट शेयर किए हैं और बताया है कि भारत में अब उनका अकाउंट उपलब्ध है। इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन भारतीय अधिकारियों या फिर इंस्टाग्राम की पैरेंट्स कंपनी मेटा ने बिना किसी पूर्व सूचना या स्पष्टीकरण के कई पाकिस्तानी सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर लगा बैन हटा दिया है। हालांकि, दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदारजी 3' में नज़र आईं एक्ट्रेस हानिया आमिर का अकांउट अभी भारत में बैन ही है।
मई में जब भारतीय सेना ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए 26 टूरिस्टों की मौत का बदला लेने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह तो मावरा हॉकेन ने इसकी आलोचना की थी और इसे कायरतापूर्ण बताया था। उनके इस विवादित कमेंट की भारत में जमकर आलोचना हुई थी और उनका विरोध भी हुआ था। इसके बाद 'सनम तेरी कसम' के हीरो हर्षवर्धन राणे ने फिल्म के अगले पार्ट में मावरा संग काम करने से मना कर दिया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।