पलक तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भड़कती दिख रही हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ पलक के साथ जो उनका मूड बिगड़ गया, देखें वीडियो…
एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी अदाओं और लुक के लिए फेमस पलक तिवारी (Palak Tiwari)अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। पलक को अक्सर मुंबई में अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किया जाता है। फोटोग्राफर्स भी पलक को अपने कैमरे में क्लिक करने के लिए बेताब रहते हैं। हालांकि, इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पलक कैमरामैन्स को देखकर भड़कती नजर आ रही हैं। कैमरामैन्स को देख पलक का मुंह बन जाता है और वो गुस्से में कही हैं- फिर से..आप लोग..यहां मात आया करो प्लीज। पैपराजी उनकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और उन्हें पोज देने के लिए कहते हैं, लेकिन पलक पोज दिए बिना ही अंदर चली जाती हैं। बता दें कि इस मौके पर पलक ने अपनी बेली फ्लॉन्ट करते ब्लैक टॉप और जीन्स कैरी कर रखी थी। उनके बाल खुले थे और उन्होंने न्यूड मेकअप कर रखा था।
पलक तिवारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पलक का एटीट्यूट देख लोग बातें कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वह खुद पैपराजी को बुलाकर ड्रामा कर रही हैं तो कुछ ने उनकी तुलना पटौदी परिवार से कर दी है। किसी ने तो उन्हें सैफ अली खान की होने वाली बहू तक कह दिया। एक यूजर ने लिखा- और आप इब्राहिम अली खान का चेहरा, सोहा अली खान का चेहरा देख सकते हैं और इस पलक का चेहरा देख सकते हैं, एक जैसा है। एक बोला- बेचारी टेंशन में है, होने वाले ससुरजी पर अटैक जो हुआ है। एक ने पूछा- कौन है ये जो इतना एटीट्यूट दिखा रही है। एक ने लिखा ओवर एक्टिंग की दुकान। एक बोला- खुद बुलाती है और फिर कहती है मत आओ। एक बोला- इनसे ज्यादा हॉट तो लड़कों की इनकी मम्मी लगती है।
ये भी पढ़ें...
वो हीरोइन, जो मां-बाप की शादी से पहले हुई पैदा,फेक नाम से किया ऐसा काम
आपको बता दें कि पलक तिवारी इन दिनों सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही है। कई बार दोनों को साथ देखा जाता है। दोनों वेकेशन पर भी साथ जाते हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी डेटिंग को लेकर अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है।
ये भी पढ़ें…
अंकिता लोखंडे-रुपाली गांगुली को पछाड़ ये बनी TV की सबसे कमाऊ एक्ट्रेस
सबको देखना चाहिए Akshay Kumar की ये 7 कॉमेडी मूवी, हो जाएंगे लोट-पोट