मिर्जापुर-3 का ट्रेलर हुआ रिलीज, गद्दी के लिए फिर होगी गुड्डू पंडित-कालीन भैया की जमकर लड़ाई

Published : Jun 20, 2024, 07:02 PM IST
Mirzapur 3

सार

'मिर्जापुर के सीजन 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हालांकि, इस ट्रेलर में एक शख्स ने सबका दिल जीत लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कैसा है इसका ट्रेलर.. 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'मिर्जापुर के सीजन 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर दर्शक काफी एक्साइटेड हो गए हैं। इस सीरीज के ट्रेलर में वो सब दिख रहा जिसने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। ऐसे में लोग तीसरे सीजन का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले दोनों सीजन की तरह इस बार की कहानी भी सत्ता पाने की शक्ति, बदला और उलझे हुए रिश्तों पर बेस्ड रहेगी।

'मिर्जापुर 3' के ट्रेलर में छाया रहा यह शख्स

'मिर्जापुर' के पहले और दूसरे सीजन में जबरदस्त एक्टिंग करने वाले दिवेंदु यानी मुन्ना भइया को इस सीजन में दर्शक जरूर मिस करने वाले हैं। इस ट्रेलर में कालीन भइया यानी पंकज त्रिपाठी का कुछ सेकेंड का अपीरियंस दिखा है, जिसे देखकर लग रहा है की सीजन 3 को गुड्डू भइया यानी अली फजल ही डॉमिनेट करने वाले हैं। इस बार इस सीजन में एक और खास बात नजर आने वाली है कि इस बार कालीन भइया की पत्नी यानी एक्ट्रेस रसिका दुग्गल की केमिस्ट्री गुड्डू भइया के साथ दिख रही है, जिसकी वजह से लोग और एक्साइड हो गए हैं। वहीं ट्रेलर का यह सीन भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें सीजन 2 में कालीन भइया की पत्नी के इशारे पर ही मुन्ना भइया पर हमला हुआ था। ऐसे में इस बार के सीजन में एक नई तरह की लड़ाई नजर आने वाली है। कुल मिलाकर इस ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह सीजन पहले और दूसरे सीजन से थोड़ा हल्का होने वाला है।

फैंस कर रहे ऐसे रिएक्ट

वहीं इस ट्रेलर को देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'नो मुन्ना भैया नो मिर्ज़ापुर', दूसरे ने लिखा, 'वो भौकाल नहीं रहा जो मुन्ना भैया ने बनाया था। तुम प्राइम वालों ने गलत किया।' तीसरे ने लिखा, एक तो मुन्ना भैया नहीं, वहीं ट्रेलर भी इतना दमदार नहीं, पता नी सीरीज में मजा आएगा भी या नहीं।' चौथे ने लिखा, 'हम एक रात में देखेंगे और फिर अगले सीजन के लिए 2 साल तक इंतजार करेंगे' वहीं कुछ लोगों का कहना है कि 2:09 मिनट वाला मोमेंट गूज़बम्प्स खड़े कर देता है।

और पढ़ें..

'मंगल लक्ष्मी' की शूटिंग के दौरान दीपिका सिंह का हुआ एक्सीडेंट, पीठ पर लगी गहरी चोट

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे