प्रेग्नेंट दीपिका को संभालने लपके प्रभास तो अमिताभ बच्चन कर बैठे ऐसी हरकत, WATCH VIDEO

Film Kalki 2898 AD Press Meet. बुधवार को कल्कि 2898 एडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन मुंबई में किया गया। इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद थी। इसी इवेंट से एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हंसी रोल पाना मुश्किल हो रहा है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) की रिलीज का सभी इंतजार कर रहे हैं। वहीं, बुधवार शाम मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट सहित मेकर्स मौजूद थे। इवेंट से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। इस मजेदार वीडियो में प्रभास, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नजर आ रहे हैं।

जानें क्या है Kalki 2898 AD इवेंट के वायरल वीडियो में

Latest Videos

कल्कि 2898 एडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात कहने के बाद जब प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण स्टेज से उतरने वाली थीं तो प्रभास और अमिताभ बच्चन दोनों उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े। हालांकि, प्रभास ने बिग बी को पीछे छोड़ते हुए दीपिका का हाथ पकड़ा और उन्हें आराम से मंच से नीचे उतरने में मदद की। फिर क्या था पीछे रह गए बिग बी से प्रभास को डांटा, जिससे पूरा माहौल खुशनुमा हो गया। दीपिका तो ठहाका लगाकर हंसी ही, इवेंट में मौजूद हर कोई हंसता नजर आया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसपर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

 

 

Kalki 2898 AD की स्टारकास्ट ने शेयर किए एक्सपीरियंस

इवेंट में Kalki 2898 AD में निभाए गए अपने किरदार के बारे में दीपिका पादुकोण ने बात की। उन्होंने निर्देशक नाग अश्विन के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए इसे एक बेहतरीन सीखने का अनुभव बताया। अमिताभ बच्चन ने कहा-यह पूरी तरह से एक नई दुनिया है। हम यह जानने के विभिन्न चरणों से गुजरे कि यह फिल्म किस बारे में थी, लेकिन मुझे लगता है कि नागी के दिमाग में जो जादू है वह अब आखिरकार सभी को देखने के लिए आ रहा है।

600 करोड़ में बनी है Kalki 2898 AD

डायरेक्टर नाग अश्विन ने फिल्म Kalki 2898 AD को 600 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण के अलावा कमल हासन, दिशा पाटनी, ब्रह्मानंदम सहित लीड रोल में हैं। बता दें कि कल्कि 2898 एडी भारत की सबसे महत्वाकांक्षी और महंगी फिल्मों में एक है। यह फिल्म 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। Kalki 2898 AD को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम के साथ हिंदी में रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

चेहरे पर गिरी जुल्फें और रफ-टफ लुक में SRK, उधर प्रेग्नेंट पत्नी को संभालते 'DON'

बेटी सोनाक्षी की शादी पर क्यों आगबबूला शुत्रघ्न सिन्हा,सबको किया खामोश

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM