अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाना नहीं था पंकज त्रिपाठी के लिए आसान, एक्टर ने खुद किया खुलासा

Published : Nov 04, 2023, 12:20 PM IST
Pankaj Tripathi

सार

पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उनके लिए अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाना आसान नहीं था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) के बारे में बात की और कई मजेदार खुलासे किए। इस फिल्म में वो दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व पीएम के किरदार में ढलने के लिए वो शूटिंग के दौरान सिर्फ खिचड़ी खाते थे।

पंकज त्रिपाठी ने ऐसे की 'मैं अटल हूं' की शूटिंग

पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'अटल में मैंने करीब 60 दिनों तक शूटिंग की और उन 60 दिनों में मैंने सिर्फ खिचड़ी खाई, जो मैं खुद अपने हाथ से बनाता था। मैंने इसे बाहर से नहीं मंगवाया क्योंकि मैंने इसे बिना किसी तेल और मसाले के खुद बनाया। वो खिचड़ी में घर का बना घी, हल्दी और दाल, चावल और लोकल सब्जियों रहती थीं। मेरा मानना है कि एक्टर्स को अपने खाने पीने का सही से ध्यान रखना चाहिए। इससे आपके दिमाग और शरीर के बीच तालमेल बिठाता है। इसके लिए हर एक्टर को हल्का खाना खाना चाहिए।'

पंकज त्रिपाठी को मिला है नेशनल फिल्म अवॉर्ड

फिल्म 'मैं अटल हूं' का डायरेक्शन रवि जाधव ने किया है, वहीं इसकी कहानी राइटर उत्कर्ष नैथानी ने लिखी है। यह फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के दिन यानी 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। वहीं फैंस भी पंकज त्रिपाठी को अटल जी के रूप में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी, अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनो' और 'स्त्री 2' में भी नजर आएंगे। आपको बता दें हाल ही में पंकज ने फिल्म 'मिमी' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है।

और पढ़ें..

Bigg Boss 17: तेरी जितनी कमर, उतनी मेरी कमर, खानजादी पर उलझ गए अभिषेक और अरुण

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी