परेश रावल के अचानक मूवी छोड़ने से हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरु होने में देरी हो सकती है। इस मूवी के को -प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स की तरफ से परेश रावल को एक कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें उन्होंने grossly unprofessional conduct और कानूनी कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने और फिल्म की शूटिंग शुरू करने के बाद फिल्म हेरा फेरी 3 को बीच में ही छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है।