क्या Pankaj Tripathi बनेंगे Hera Pheri 3 के नए बाबूराव? स्त्री एक्टर का आया जवाब

Published : May 22, 2025, 06:46 PM ISTUpdated : May 23, 2025, 02:13 PM IST

पंकज त्रिपाठी ने हेरा फेरी 3 में परेश रावल की जगह लेने की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी। जानिए उन्होंने क्या कहा और क्या वाकई वो बनेंगे नए बाबू भैया?

PREV
16

परेश रावल कॉमेडी फ्रेंचइजी हेरा फेरी 3 से बाहर हो गए हैं, कई फैंस ने सोशल मीडिया पर एडवाइज दी है कि पंकज त्रिपाठी उनका बेस्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। वे बाबू भैया के लिए एकदम राइट च्वाइस बन सकते हैं। 

26

प्रियदर्शन निर्देशित अपकमिंग कॉमेडी हेरा फेरी 3 मूवी में अगला बाबू भैया कौन हो सकता है। कैरेक्टर एक्टर पंकज त्रिपाठी का नाम भी इस किरदार के लिए बेस्ट च्वाइस माना जा रहा है, लेकिन क्या वह परेश रावल की जगह लेंगे ? हाल ही में एक इंटरव्यू में पंकज ने इस पर रिएक्ट किया है।  

36

बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में, मिमी एक्टर से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि उन्हें हेरा फेरी 3 में कास्ट किया जाना चाहिए, तो उन्हें इस पर आश्चर्य जताया है। 

46

पंकज त्रिपाठी ने कहा कि, कुछ ऐसा है जो मैंने भी सुना और पढ़ा है। मैं इस पर भरोसा नहीं करता। परेश जी एक शानदार एक्टर हैं। मैं उनके सामने शून्य हूं। मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं इस कैरेक्टर के लिए सही व्यक्ति हूं।

56

इससे पहले परेश रावल ने अपने एक्स अकाउंट पर साफ किया था कि प्रियदर्शन के साथ उनके कोई क्रिएटिव मतभेद नहीं हैं। उन्होंने इस वजह से हेरा फेरी नहीं छोड़ी है। हालांकि बाबू भैया ने फिल्म छोड़ने की वजह नहीं बताई । 

66

परेश रावल के अचानक मूवी छोड़ने से हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरु होने में देरी हो सकती है। इस मूवी के को -प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स की तरफ से परेश रावल को एक कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें उन्होंने grossly unprofessional conduct और कानूनी कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने और फिल्म की शूटिंग शुरू करने के बाद फिल्म हेरा फेरी 3 को बीच में ही छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है।

Read more Photos on

Recommended Stories