Param Sundari Box Office: पहले दिन कितनी कमाई करेगी जान्हवी कपूर की फिल्म, कितनी स्क्रीन पर हो रही रिलीज?

Published : Aug 28, 2025, 05:37 PM IST
Param Sundari Box Office Collection

सार

Param Sundari एक बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग की ओर बढ़ रही है। जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर यह फिल्म 29 अगस्त को 2500+ स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। ट्रेड रिपोर्ट्स अनुसार यह जान्हवी के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर बन सकती है। 

Param Sundari Day 1 Box Office Prediction: मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'परम सुंदरी' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिल सकती है। माना जा रहा है कि यह जान्हवी कपूर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर बन सकती है। हालांकि, सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की दो सबसे बड़ी ओपनर को पछाड़ने में यह असफल रह सकती है। ट्रेड रिपोर्टर्स में ना केवल फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर प्रीडिक्शन सामने आया है, बल्कि इसे मिली स्क्रीन्स की संख्या का खुलासा भी हो गया है।

'परम सुंदरी' पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी 'परम सुंदरी' पहले दिन 7 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। इसके आगे की कमाई फिल्म की माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करेगी। लेकिन अगर यह 10 करोड़ रुपए पहले दिन कमाती है तो जान्हवी कपूर की सबसे बड़ी ओपनर हिंदी फिल्म होगी। अभी तक उनकी सबसे बड़ी ओपनर उनकी डेब्यू फिल्म 'धड़क' है, जिसकी पहले दिन की कमाई 8.71 करोड़ रुपए रही थी। ये हैं जान्हवी कपूर की 5 सबसे बड़ी ओपनर हिंदी फ़िल्में:-

रैंक फिल्म पहले दिन की कमाई
1धड़क8.71 करोड़ रुपए
2देवरा पार्ट 1 (हिंदी वर्जन)7.95 करोड़ रुपए
3मिस्टर एंड मिसेज माही6.85 करोड़ रुपए
4रूही3.06 करोड़ रुपए
5उलझ1 करोड़ रुपए

इसे भी पढ़ें : Param Sundari First Review: कैसी है जान्हवी कपूर-सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म, रिलीज से यहां जानें

सिद्धार्थ मल्होत्रा की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनेगी 'परम सुंदरी'?

अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिहाज से देखें तो 'परम सुंदरी' उनकी तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है। यह उनकी 'एक विलेन' और 'ब्रदर्स' का रिकॉर्ड तोड़ने में फेल रहेगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा की 5 सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फ़िल्में...

रैंकफिल्मपहले दिन की कमाई
1एक विलेन16.72 करोड़ रुपए
2ब्रदर्स15.20 करोड़ रुपए
3थैंक गॉड8.10 करोड़ रुपए
4स्टूडेंट ऑफ दि ईयर7.48 करोड़ रुपए
5मरजावां7.03 करोड़ रुपए

इसे भी पढ़ें : Friday Release: अगस्त के आखिरी शुक्रवार सबसे बड़ा घमासान, बॉक्स ऑफिस पर टकरा रहीं ये 16 फ़िल्में!

कितनी स्क्रीन पर रिलीज हो रही 'परम सुंदरी'

रिपोर्ट के मुताबिक़, परम सुंदरी भारत में 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है। अभी फाइनल आंकड़े सामने नहीं आए हैं। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो पहले 24 घंटे में ही इस फिल्म के ओपनिंग डे के लिए 10 हजार से ज्यादा टिकट बिक गए थे। ट्रेड में इसे अच्छा संकेत माना जा रहा है। बता दें कि 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को रिलीज हो रही है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 में काम करने सनी देओल ने वसूली मोटी रकम, बाकी स्टार्स को मिली इतनी फीस
Dharmendra और अमिताभ बच्चन की शोले के 50 साल, 4K प्रिंट रिलीज पर Gen Z का ऐसा रहा रिएक्शऩ