Janhvi Kapoor- Sidharth Malhotra स्टारर ‘ परम सुंदरी’ 29 अगस्त, 2025 को रिलीज़ होने वाली है। तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को इन्फ्लुएंसर सिमोन खंबाटा से अत्यधिक सकारात्मक रिव्यू मिला है। उन्होंने इसे मनोरंजक रोमांटिक कॉमेडी कहा।
Param Sundari First Review,: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को रिलीज हो रही है। लेकिन इससे पहले ही इसका रिव्यू सामने आ गया है। दरअसल, बुधवार (27 अगस्त) रात इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस स्क्रीनिंग में फिल्म के मेकर्स, एक्टर्स, उनके चुनिंदा दोस्त और जानने वाले शामिल हुई थे। डिजाइनर और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर सिमोन खंबाटा भी इस दौरान फिल्म देखने पहुंची थीं। उन्होंने फिल्म देखने के बाद इसका रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।
कैसी हैं जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'परम सुंदरी'?
सिमोन खंबाटा ने तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी 'परम सुंदरी' को सबसे बेहतरीन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर थिएटर से फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसके साथ वे तुषार जलोटा संग पोज दे रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा है, "रोमांटिक कॉमेडी अपने सबसे बेहतरीन रूप में। प्राउड डायरेक्टर तुषार जलोटा के साथ एक फ्रेम में। परम सुंदरी में नापसंद करने लायक कुछ भी नहीं है। यह बेहद फील गुड वाली फिल्म है और जबरदस्त एंटरटेनिंग है।"

इसे भी पढ़ें : Friday Release: अगस्त के आखिरी शुक्रवार सबसे बड़ा घमासान, बॉक्स ऑफिस पर टकरा रहीं ये 16 फ़िल्में!
जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की केमिस्ट्री कैसी रही?
सिमोन ने आगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की केमिस्ट्री को 10 में से 15 अंक दिए हैं और लिखा है, "और मुझे कहना होगा कि जान्हवी कपूर इससे बेहतर कभी नहीं दिखीं। तुषार आपने जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा को वाकई मैजिकल, मजेदार और खूबसूरत ऑनस्क्रीन कपल बना दिया है। कितनी खुशनुमा, मजेदार, प्यारी और फील गुड फिल्म है। दोस्तों इसे जरूर देखें।"

इसे भी पढ़ें : Param Sundari में सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्ह्ववी कपूर को कितनी फीस मिली? जानें बाकी 3 स्टार्स को क्या मिला?
'परम सुंदरी' की स्टार कास्ट और बाकी डिटेल
'परम सुंदरी' में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा रेंजी पनिकर. मनजोत सिंह, संजय कपूर और इनायत शर्मा की भी अहम् भूमिका है। इस फिल्म का निर्माण 'स्त्री' जैसी फ्रेंचाइजी और 'छावा' जैसी फ़िल्में दे चुके मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान ने किया है। फिल्म का संगीत सचिन-जिगर ने दिया है, जो पहले ही लाइमलाइट बटोर रहा है। खासकर सोनू निगम और कृष्णकली साहा की आवाज़ वाला ‘परदेसिया’ गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
