Param Sundari की नहीं होगी सन ऑफ सरदार 2 से टक्कर, फिल्म मेकर ने निकाला ये रास्ता

Published : Jul 12, 2025, 11:59 PM ISTUpdated : Jul 13, 2025, 12:26 AM IST
Param Sundari And Son Of Sardar Poster

सार

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की 'परम सुंदरी' अब अगस्त में रिलीज़ होगी। 'सन ऑफ सरदार 2' के साथ क्लैश से बचने के लिए रिलीज़ डेट टाली गई। मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर अगस्त रिलीज़ की पुष्टि की है।

Param Sundari Release Postponed To August :  सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर ( Sidharth Malhotra, Janhvi Kapoor ) रोमांटिक कॉमेडी मूवी परम सुंदरी में पहली बार इश्क करते नजर आएंगे। ये मूवी  25 जुलाई, 2025 को रिलीज होने वाली थी, जिससे सन ऑफ सरदार 2 के साथ इसका  महाक्लेश होता। इससे बचने के लिए परम सुंदरी की रिलीज़ डेट को अब अगस्त तक टाल दिया गया है।

जान्हवी के फैंस को कुछ दिन और करना होगा इंतजार

परम सुंदरी मेकर द्वारा फिल्म की रिलीज़ को आगे बढ़ाने पर लगातार चर्चाएं चल रहीं थी। अब मेकर ने एक ट्विस्ट के साथ अगस्त में रिलीज़ की कंफर्मेशन कर दी है। परम सुंदरी के मेकर ने इसकी रिलीज के लिए आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है । जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टार ये फिल्म अब अगस्त 2025 में रिलीज़ होगी। फिलहाल डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इतना तय है कि परम सुंदरी और सन ऑप सरदार का टकराव टाल दिया गया है। ये अजय देवगऩ के लिए भी राहत की बात है। 

मालिक मूवी के साथ दिखाए गए टीज़र में बदली डेट

परम सुंदरी के मूवी के मेकर ने रिलीज डेट बदलने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ये फिल्म अब अगस्त 2025 में सिनेमाघरो में दस्तक देगी। राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की 11 जुलाई, 2025 को रिलीज मूवी "मालिक" के इंटरवल में दिखाए गए टीजर में इसका ऐलान किया गया है। इसका टीजर तो वैसा ही है जो पहले रिलीज किया गया था, लेकिन इसकी रिलीज डेट को अब 25 जुलाई की जगह अगस्त 2025 की स्लेट से बदला गया है।


परम सुंदरी का डेट बदलने के पहले का टीजर - 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर के रहमान डकैत की बेगम के 8 खूबसूरत PHOTO, 5वीं वाली पर फिदा सभी
Dhurandhar: कौन था रहमान डकैत, 'धुरंधर' में जिसका रोल कर छा गए अक्षय खन्ना