Paresh Rawal को स्टार बनाने वाले 8 किरदार? विलेन, कॉमेडियन हर रोल में हिट

Published : May 29, 2025, 07:00 AM IST

परेश रावल 70 साल के हो गए! बाबूराव से लेकर डॉक्टर घुंघरू तक, उनके यादगार किरदारों पर एक नज़र। कौन सा रोल आपको सबसे ज़्यादा पसंद है? हालांकि वे हर रोल में असर छोड़ने में कामयाब हुए हैं। यहां हम चुनिंदा 8 किरदारों के बारे में आपको बता रहे हैं। 

PREV
110

परेश रावल 30 मई को अपना 70 वां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगे । साल 1955 में मुंबई में उनका जन्म हुआ था। साल 1984 में होली फिल्म से उन्होंने अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने 41 साल के करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं। 

210

परेश रावल खुद को किसी एक कैरेक्टर में सीमित नहीं रखना चाहते हैं। वे ये बात कह चुके हैं । उन्होंने अपने करियर में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। यहां हम उनके सबसे फेमम 8 किरदारों के बारे में आपको बता रहे हैं।

310

हेरा फेरी में बाबू भैया

हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी में परेश रावल का गणपतराव 'बाबूराव' आप्टे का किरदार का सबसे फेमस और पॉप्युलर है।

410

 सरदार में वल्लभ भाई पटेल

केतन मेहता के डायरेक्श में बनी बायोपिक में परेश रावल ने स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका निभाई थी। इस किरदार में उन्होंने जान फूंक दी थी।

510

अंदाज़ अपना अपना  में डबल रोल

राजकुमार संतोषी की कल्ट क्लासिक मूवी अंदाज अपना अपना में परेश रावल का डबल रोल था। कॉमेडी मूवी में उनके दोनों किरदारों राम गोपाल बजाज और श्याम गोपाल बजाज में जान फूंक दी थी।

610

वेलकम में डॉक्टर घुंघरू
वेलकम मूवी में डॉक्टर घुंघरू का किरदार तो पूरी फिल्म में छाया रहा । वे अपने हर सीन में परफेक्ट नजर आए। अनिल कपूर,नाना पाटेकर, अक्षय कुमार जैसे एक्टर के होते वे इस सब पर भारी पड़ गए थे। 

710

दितवाले का मामा ठाकुर

अजय देवगन- रवीना टंडन की 'दिलवाले' में परेश रावल ने मामा ठाकुर नाम के खूंखार विलेन का किरदार निभाया था। उनकी एक्टिंग दर्शकों में खौफ पैदा करती है।

810

मोहरा में काशीनाथ साहू
मोहरा में  पुलिस कर्मचारी काशीनाथ साहू के किरदार में परेश रावल ने अपनी कॉमिक टइमिंग से दर्शकों को गुदगुदाया था। 

910

 सर में वेलजीभाई

1993 में रिलीज 'सर' में परेश रावल गैंगस्टर वेलजीभाई पाटेकर के किरदार में नजर आए थे। निगेटिव रोल में भी परेश तारीफें बटोर ले गए थे। .

1010

चाची 420 

कमल हासन ने भले ही चाची के किरदार से सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन परेश रावल की दिलफेंक आशिक के किरदार ने मूवी में जान फूंक दी थी।

Read more Photos on

Recommended Stories