हेरा फेरी 3 से परेश रावल बाहर हो गए हैं। इसके बाद ये चर्चाएं जोरों पर थीं कि डायरेक्टर प्रियदर्शन क्रिएटिव मतभेदों के चलते बाबू राव ने ये फिल्म छोड़ी है। इस पर परेश रावल ने ट्वीट करके जानकारी शेयर की है।
27
परेश रावल द्वारा हेरा फेरी 3 छोड़ने के पीछे कई सारी अटकलें लगाईं जा रहीं थी। सबसे ज्यादा इस बात की चर्चा थी कि फिल्म मेकर के कुछ आइडिया उन्हें पसंद नहीं आए हैं। इस वजह से उन्होंने ये मूवी ड्रॉप की है।
37
परेश रावल ने एक्स पर इस मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।
हेरा फेरी 3 छोड़ने पर परेश रावल ने 18 मई को एक्स पर लिखा, "मैं यह रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से दूर रहने का मेरा फैसला creative differences के कारण नहीं था।
57
परेश रावल ने इसी ट्वीट में ये बात दोहराई कि फिल्म प्रोड्यूसर के साथ कोई मतभेद नहीं है। मैं मिस्टर प्रियदर्शन के प्रति बहुत प्यार, सम्मान और विश्वास रखता हूं।"
67
हेरा फेरी सीरीज में बाबूराव गणपतराव आप्टे के रूप में परेश रावल का किरदार आइकॉनिक है। 2000 की क्लासिक हेरा फेरी में पहली बार ये किरदार दिखाई दिया था। उनकी सहज अदायगी ने दर्शकों को हंसाहंसाकर लोटपोट कर दिया था।