
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने खुलासा किया कि उन्हें अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 3' में एक रोल का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। एक इंटरव्यू में बातचीज करते हुए, परेश ने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी थी, लेकिन उन्हें जो भूमिका दी गई थी, वो उन्हें पसंद नहीं आई।
परेश रावल ने कहा, 'हां मेकर्स ने मुझसे संपर्क किया था, लेकिन मुझे नहीं लगा कि यह रोल मेरे लिए सही है। अपने रोल के बारे में पढ़कर मजा नहीं आया, लेकिन स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है। मैं वाकई प्रभावित हुआ, लेकिन एक दमदार स्क्रिप्ट में भी, आपको एक ऐसा रोल चाहिए होता है, जिसे लेकर आप एक्साइटेड हों। वरना मजा नहीं आएगा।' 'दृश्यम 3' को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है और कुमार मंगत ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसमें अजय देवगन और श्रिया सरन लीड रोल में हैं। 'दृश्यम' का पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था, वहीं इसका दूसरा पार्ट साल 2022 में आया था। साल 2015 में आई यह क्राइम थ्रिलर फिल्म, मोहनलाल अभिनीत 2013 की मलयालम फिल्म का रीमेक है।
वहीं 'दृश्यम' का अब तीसरा पार्ट आने वाला है। कुछ समय पहले सूत्रों के हवाले से बताया था, ‘मलयालम फ्रैंचाइजी के निर्माता जीतू और एंटनी और हिंदी रीमेक के निर्माता कुमार मंगत के बीच एक समझौता हुआ है। हिंदी टीम मूल निर्माताओं की अनुमति के बिना अपनी फिल्म की विषयवस्तु के बारे में कोई घोषणा नहीं कर सकती।’
ये भी पढ़ें..
‘थामा’ की सफलता पर भावुक हुए आयुष्मान खुराना, बोले- 'यह हमारे परिवार के लिए दिव्य रोशनी जैसी है'
Kantara Chapter 1 Box Office: Thamma के आते ही बिगड़ी 'कांतारा' की हालात, ढाई करोड़ कमाने को भी तरसी
वहीं परेश रावल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो आखिरी बार आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थम्मा' में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के प्रमुख दिनेश विजन और फिल्म निर्माता अमर कौशिक ने किया है। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो फिल्म 'हेरा फेरी 3', 'द ताज स्टोरी', 'भूत बांग्ला' और 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे।