परेश रावल ने क्यों ठुकराई OMG 2? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

Published : Jul 12, 2023, 04:25 PM IST
Paresh Rawal

सार

परेश रावल ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वो OMG 2 का हिस्सा क्यों नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को ठुकराने का कारण भी बताया था, जिसे सुनकर फैंस चौंक गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'ओएमजी 2' (Oh My God 2) का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया। इस टीजर को लोगों ने खूब पसंद किया, लेकिन उन्हें फिल्म में परेश रावल (Paresh Rawal) की कमी खूब खली। दरअसल यह 2012 में आई फिल्म 'ओएमजी' का सीक्वल है, जिसमें परेश रावल लीड रोल में नजर आए थे। इसमें परेश ने नास्तिक कांजी लालजी मेहता की भूमिका निभाई थी। अब इस टीजर को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह से रिएक्ट करने लगे और पूछने लगे कि 'ओएमजी 2' में परेशा क्यों नहीं नजर आ रहे हैं।

परेश रावल क्यों नहीं हैं 'ओएमजी 2' का हिस्सा

ऐसे में अब उनका एक पुराना इंटरव्यू भी काफी तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें उन्होंने 'ओह माय गॉड 2' को न करने के पीछे की वजह बताई थी। परेश ने कहा था, 'मुझे इसकी कहानी अच्छी नहीं लगी और इसलिए मैं इस फिल्म के ऑफर को एक्सेप्ट नहीं किया। अगर मुझे किसी कैरेक्टर में मजा नहीं आता, तो मैं उसे न ही बोलूंगा।' आपको बता दें परेश रावल जल्द ही 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट में नजर आएंगे।

11 अगस्त को रिलीज होगी 'ओएमजी 2'

ओएमजी 2 की बात करें तो फिल्म का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया है, जिसमें माथे पर भस्म, लंबी-लंबी जटाएं और गले में रुद्राक्ष की माला पहने अक्षय के भोलेनाथ वाले लुक को फैंस खुब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी लीड रोल में है। यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' से क्लेश करेगी।

और पढ़ें..

शादी के तुरंत बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी के बीच क्यों हो गया था झगड़ा? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी