Paresh Rawal ही नहीं रातों रात फिल्म से बाहर हो चुके हैं ये 5 सितारे

Published : May 22, 2025, 12:33 PM IST

कई बड़े सितारों से छिन गईं उनकी ड्रीम फिल्में! परेश रावल से लेकर करीना कपूर तक, जानिए इनके पीछे की अनकही कहानियां।

PREV
16
परेश रावल

परेश रावल ने हाल ही में खुलासा किया कि वो फिल्म 'हेरा फेरी 3' से बाहर हो गए हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते यह फैसला लिया।

26
करीना कपूर

करीना कपूर खान फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं। उन्होंने कुछ फिल्म के सीन भी शूट कर लिए थे, लेकिन बाद उन्हें इस फिल्म से हटा दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना की मां बबीता शूटिंग में बहुत दखल देती थीं, ऐसे में राकेश रोशन को यह फैसला लेना पड़ा था।

36
कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन पहले फिल्म 'दोस्ताना 2' में दिखाई देने वाले थे, लेकिन मेकर्स से मतभेद होने की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया।

46
ऐश्वर्या राय

फिल्म 'चलते-चलते' में शाहरुख खान के अपोजिट ऐश्वर्या राय नजर आने वाली थीं, लेकिन उसी समय ऐश्वर्या का सलमान खान से ब्रेकअप हुआ था, इस वजह से उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।

56
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आलिया को पहले फिल्म राबता ऑफर हुई थी। उन्होंने भी इसके लिए हामी भर दी थी, लेकिन फिर शूटिंग डेट्स में हुए कुछ इश्यूज के चलते उन्होंने फिल्म को टाटा-बायबाय कह दिया।

66
रणबीर कपूर

रणबीर कपूर पहले फिल्म जोधा अकबर में नजर आने वाले थे, लेकिन एकदम से मेकर्स ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया।

Read more Photos on

Recommended Stories