Parineeti Chopra Engagement Update: जानिए कितने बजे और कहां राघव चड्ढा को अंगूठी पहनाएंगी परिणीति

Published : May 13, 2023, 05:03 PM IST
Parineeti Chopra Engagement

सार

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई के गवाह बन सकते हैं। प्रियंका चोपड़ा भी सेरेमनी में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) 13 मई को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) से सगाई करने जा रही हैं। उनकी इंगेजमेंट से जुड़ी डिटेल सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति और राघव सगाई कपूरथला हाउस में होगी। बताया जा रहा है कि 400 साल पुराने इस किले में उनकी इंगेजमेंट सेरेमनी शाम 5:30 बजे शुरू हो जाएगी।

8 बजे एक दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे परिणीति-राघव

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा रात में करीब 8 बजे एक-दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे और उसके बाद परिवार के सदस्यों और मेहमानों के लिए एक डिनर का आयोजन किया गया है। सगाई के दौरान परिणीति चोपड़ा मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए पेस्टल लहंगे में नजर आएंगी, जो कि शनिवार सुबह ही नई दिल्ली  पहुंच चुके हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने मनीष को घेर कर उनसे परिणीति चोपड़ा के आउटफिट को लेकर सवाल किया था, जिस पर उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया। दूसरी ओर राघव चड्ढा के लिए क्रीम कलर का अचकन तैयार किया गया है।

परिणीति चोपड़ा की सगाई से पहले होगी अरदास

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, "सगाई समारोह शाम को सुखमणि साहब के पाठ के साथ शुरू होगा। उसके बाद शाम 5 बजे से 8 बजे के बीच अरदास होगी। उसके बाद कपल एक-दूसरे को अंगूठी पहनाएगा और फिर डिनर रखा गया है, जिसके लिए 150 नाम तय किए गए हैं। सेरेमनी में बेहद करीबी फैमिली मेंबर्स और दोस्तों को ही बुलाया गया है।" बताया जा रहा है कि मेहमानों की लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम भी शामिल है। प्रियंका चोपड़ा भी इस इवेंट के लिए खासतौर पर दिल्ली पहुंची हैं।

लंदन से एक-दूसरे को जानते हैं परिणीति-राघव

बात परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के अफेयर की करें तो कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता है कि दोनों की पहली मुलाक़ात लंदन में उस वक्त हुई थी, जब वे वहां पढ़ाई कर रहे थे। परिणीति ने वहां के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है, जबकि राघव चड्ढा लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स के स्टूडेंट रहे हैं। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स यह दावा भी करती हैं कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की लव स्टोरी 6 महीने पहले उस वक्त शुरू हुई, जब एक्ट्रेस पंजाब में अपनी फिल्म 'कोडनेम तिरंगा' की शूटिंग कर रही थीं। हालांकि, ना तो राघव ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में कुछ बताया है और ना ही परिणीति ने रिश्ते को लेकर कोई रिएक्शन दिया है।

और पढ़ें…

मलाइका अरोड़ा के ऊपर गिरते-गिरते बचा कैमरामैन, वायरल वीडियो देख इंटरनेट यूजर्स ले रहे मजे

पहले प्रोड्यूसर पर लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप, अब को-स्टार पर भड़कीं 'तारक मेहता...' की रोशन सोढ़ी

परिणीति चोपड़ा के होने वाले पति की कहानी, चुनाव हारकर भी सबसे युवा MP

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी