परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी का कार्ड वायरल, जानिए कब और कहां होगी यह पंजाबी वेडिंग

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इसी साल 13 मई को नई दिल्ली के कपूरथला पैलेस में सगाई की थी। अब उनकी शादी की डेट सामने आ गई है। वायरल वेडिंग कार्ड के मुताबिक़, यह शादी 24 सितम्बर को राजस्थान के उदयपुर में होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) से शादी करने जा रही हैं। यह शादी 24 सितम्बर को राजस्थान के उदयपुर में होगी। इस बात की पुष्टि हो गई है। दरअसल, कपल की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इसके बारे में पूरी डिटेल दी गई है। एक ट्विटर यूजर ने कार्ड शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "24 सितम्बर को AAP सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी होगी। यह शादी उदयपुर में होगी।

 

Latest Videos

 

उदयपुर के लीला पैलेस में होगी शादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के फंक्शन उदयपुर के लीला पैलेस में होंगे। 23 सितम्बर को उनके प्री-वेडिंग फंक्शन भी इसी वैन्यू पर पूरे किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि वेडिंग फंक्शन 23 सितम्बर को सुबह 10 बजे परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी के साथ शुरू होंगे। इसके बाद दोपहर 12 से 4 बजे तक वेलकम लंच होगा। शाम को दूल्हा और दुल्हन लैविश पार्टी देंगे, जिसकी थीम 'Let's party like it's 90s' रखी गई है।"

परिणीति-राघव की शादी 24 सितम्बर को होगी

24 सितम्बर के फंक्शन में सबसे पहले होटल ताज लेक में राघव चड्ढा की सेहराबंदी होगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे बारात निकाली जाएगी। दोपहर 3:30 बजे परिणीति और राघव चड्ढा की वरमाला होगी। शाम 4 बजे कपल के फेरे होंगे और शाम 6:30 बजे परिणीति की विदाई की रास्म की जाएगी। 24 सितम्बर को ही होटल लीला पैलेस में फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के लिए रिसेप्शन रखा गया है, जिसे 'A Night of Amore' थीम दी गई है। यह रिसेप्शन रात 8:30 बजे से होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, परिणीति और राघव की शादी में दोनों पक्षों के लगभग 200 मेहमान शामिल होंगे, जिनमें फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के अलावा कई VVIP मेहमान भी शामिल हैं। उदयपुर के बाद 30 सितम्बर को चंडीगढ़ में भी एक वेडिंग रिसेप्शन होगा।

और पढ़ें…

कौन थी यह एक्ट्रेस, जिनसे 14 की उम्र में की शादी, 36 में कर ली ख़ुदकुशी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'