
Parineeti Chopra Pregnancy: बॉलीवुड एक्टर परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। कपल ने सोमवार (25 अगस्त) को सोशल मीडिया के जरिए यह गुड न्यूज अपने फैन्स और दोस्तों के साथ शेयर की। उन्होंने एक केक की तस्वीर शेयर की, जिस पर 1+1= 3 लिखा हुआ है। इसके कैप्शन में कपल ने लिखा है, "हमारा छोटा सा ब्रह्मांड...रास्ते में है। बेहद सौभाग्यशाली हैं।" परिणीति के प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद उनका एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे ढेर सारे बच्चे चाहती हैं।
परिणीति चोपड़ा ने फिल्मफेयर को दिए एक बयान में कहा था, "मैं बच्चों को अडॉप्ट करना पसंद करूंगी। मैं ढेर सारे बच्चे चाहती हूं। मैं उन सभी को कंसीव नहीं कर सकती। इसलिए मैं अडॉप्ट करूंगी।" परिणीति ने जैसे ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया, उनका पुराना स्टेटमेंट वायरल हो गया। कई इंटरनेट यूजर्स ने इसे शेयर किया है।
इसे भी पढ़ें : Parineeti Chopra Pregnant: मां बनने वाली है परिणीति चोपड़ा, ऐसे दी नए मेहमान के आने की खुशखबरी
कुछ दिनों पहले परिणीति चोपड़ा पति राघव चड्ढा के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंची थीं। जब उनसे फैमिली प्लानिंग के बारे में पूछा गया कि वे गुड न्यूज कब देंगे तो राघव चड्ढा ने चुटीले अंदाज़ में कहा था, "देंगे आपको। देंगे गुड न्यूज। जल्दी देंगे।" राघव की बात सुन परिणीति खुद हैरान रह गई थीं। राघव ने उनके भावों को समझा और बात बनाते हुए कहा था, "देंगे कभी ना कभी।"
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के दो साल बाद पैरेंट्स बन रहे हैं। लगभग एक साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 24 सितम्बर 2023 को उन्होंने शादी कर ली थी। उदयपुर के द लीला पीसेस में उनकी शादी की रस्में हुई थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा पिछली बार बड़े पर्दे पर 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में अमरजोत कौर के रोल में दिखी थीं। यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उन्होंने एक अनाम फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। लेकिन अभी तक इसके बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है।