परिणीति चोपड़ा ने 4 साल पहले कर दी थी अपनी शादी की भविष्यवाणी, बताई थी इसकी एक कंडीशन

Published : Sep 23, 2023, 10:04 PM ISTUpdated : Sep 24, 2023, 07:20 PM IST
Parineeti Chopra chooda ceremony know rituals significance And Idea Behind it

सार

परिणीति चोपड़ा ने 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वे 3-4 साल में शादी कर लेंगी। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने प्रीडिक्शन के सही साबित होने पर खुद को ज्योतिष बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. परिणीति चोपड़ा की शादी 24 सितम्बर को हुई।लेकिन क्या आप जानते हैं कि चार साल पहले ही खुद परिणीति ने अपनी शादी का प्रीडिक्शन कर दिया था। दरअसल, परिणीति ने हाल ही में एक इंटरव्यू में 4 साल पुराने एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें वे अपनी शादी के बारे में बात कर रही हैं। परिणीति ने अपने रिएक्शन में खुद को ज्योतिष बताया है और कहा है कि उन्होंने अपनी शादी को लेकर सटीक भविष्यवाणी की थी।

2018 में परिणीति ने की थी भविष्यवाणी

परिणीति चोपड़ा ने एक एफएम के इंटरव्यू में 2018 के एक इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया दी। दरअसल, 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति चोपड़ा से पूछा गया था कि उनकी शादी कब होगी? जवाब में उन्होंने कहा था, "मुझे उम्मीद है कि 3-4 साल में हो जाएगी।जब भी मुझे परफेक्ट पार्टनर मिल जाएगा, तब मैं शादी कर लूंगी। मैं किसी के साथ घुल-मिल सकती हूं और यह महसूस कर सकती हूं कि ठीक है यह आदमी है, जिसके साथ मैं जिंदगी बता सकती हूं तो क्यों नहीं? लेकिन मैं तब तक शादी नहीं करूंगी, जब तक कि मुझे परफेक्ट पार्टनर नहीं मिल जाता है।"

ताजा इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने यह कहा

2018 की अपनी भविष्यवाणी के 4 साल बाद परिणीति चोपड़ा की शादी हो रही है। इस पर उन्होंने खुद को ज्योतिष बताया और कहा, "4 साल पहले मैंने बोला था कि 4 साल में मेरी शादी होगी? मैं अपने आप से बहुत इम्प्रेस हूं कि मैंने ऐसी कोई भविष्यवाणी कर दी।"

उदयपुर में हुईं परिणीति की शादी की रस्में

बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की फैमिली शुक्रवार को ही राजस्थान के उदयपुर स्थित लग्जरी होटल द लीला पैलेस पहुंचे। शनिवार को परिणीति की चूड़ा सेरेमनी के साथ शादी के फंक्शन शुरू हुए। कपल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी भी शनिवार को हुईं। उनका संगीत भी इसी दिन रखा गया। 24 सितम्बर को 2 बजे के आसपास राघव चड्ढा की बरात निकली और शाम 4 बजे उनकी वरमाला का कार्यक्रम हुआ। रात 8:30 बजे से होटल में ही कपल का रिसेप्शन रखा गया है।

और पढ़ें…

10 सबसे महंगी शादियां, एक के खर्च में OMG 2 जैसी दो फ़िल्में बन जाएंगी

PREV

Recommended Stories

शत्रुघ्न सिन्हा इन 8 मूवी में बने विलेन, 2 में धर्मेंद्र से भिड़े-1 में अमिताभ बच्चन से लिया पंगा
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' से अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, एक्शन मोड में आए नजर