
Parineeti Chopra-Raghav Chadha Education: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने जल्दी ही पेरेंट्स बनने की न्यूज शेयर कर सभी को खुश कर दिया। फैन्स के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। इसी मौके पर आपको परिणीति और राघव के एजुकेशन के बारे में बताते है। आपको बता दें कि दोनों ही हाइली क्वालिफाइड हैं। परिणीति के पास चार-चार डिग्रियां हैं और उन्होंने विदेश में पढ़ाई की है। वहीं, बात राघव की करें तो वे चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।
परिणीति चोपड़ा पढ़ाई में शुरू से अच्छी थीं और इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई अंबाला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से की। उन्होंने 12वीं क्लास में इकोनॉमिक्स में डिस्ट्रिक्ट में टॉप किया था। 17 साल की उम्र में वे हायर एजुकेशन के लिए इंग्लैंड चली गईं, जहां उन्होंने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स डिग्री के साथ ग्रेजुएशन किया। बता दें कि मैनचेस्टर में रहते हुए परिणीति ने मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब में जॉब के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पूरी की थी। यहां उन्होंने कैटरिंग डिपार्टमेंट में एक टीम लीडर के तौर पर काम किया था। वे एक ट्रेन्ड सिंगर भी हैं और उनके पास म्यूजिक में बीए की डिग्री है। उन्होंने कुछ गानों को अपनी आवाज भी दी है। 2009 में देश लौटने के बाद वे मुंबई आ गईं और उन्होंने यशराज फिल्म्स के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में इंटर्नशिप की थी। फिर उन्होंने पीआर के तौर पर भी काम किया। इस दौरान उन्हें लगा कि वे भी एक्ट्रेस बन सकती हैं। फिर उन्होंने जॉब छोड़कर एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। उन्होंने 2011 में आई रोमांटिक फिल्म लेडीज वर्सेस रिकी बहल से डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ें... Parineeti Chopra Pregnant: मां बनने वाली है परिणीति चोपड़ा,ऐसे दी नए मेहमान के आने की खुशखबरी
परिणीति चोपड़ा के पति राघव चड्ढा की बात करें तो वे दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मॉडर्न स्कूल से पूरी की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सटी (डीयू) से ग्रेजुएशन किया। फिर उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई की। अपने शुरुआती करियर में उन्होंने डेलोइट और ग्रांट थॉर्नटन सहित अन्य अकाउंटेंसी फर्म्स के साथ काम किया।
ये भी पढ़ें... 'मैं ढेर सारे बच्चे चाहती हूं', वायरल हुआ प्रेग्नेंट परिणीति चोपड़ा का बयान
2023 में परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के डेटिंग की खूब अफवाह उड़ी थी। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपनी रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा था। फिर अचानक खबर आई और दोनों ने मई 2023 में दिल्ली में सगाई की। इसमें ज्यादातर परिवारवाले और करीबी ही शामिल हुए थे। कपल ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर, राजस्थान के लीला पैलेस में सात फेरे लिए। शादी के बाद दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।