परिणीति चोपड़ा कब कर रहीं राघव चड्ढा से शादी? सवाल पर एक्ट्रेस का रिएक्शन हुआ वायरल, देखें VIDEO

Published : Apr 19, 2023, 06:36 PM IST
Parineeti Chopra Reaction On Wedding Rumors

सार

परिणीति चोपड़ा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उन्होंने राघव चड्ढा से शादी के सवाल पर जो रिएक्शन दिया है, उसे देखकर कुछ लोग उनके मजे ले रहे हैं और तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeeti Chopra) लगातार अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। पिछले महीने यानी मार्च से ये कयास जोरों पर हैं कि वे आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) से जल्दी ही सगाई कर सकती हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन परिणीति के फैन्स इस बारे में जानने के लिए बेताब हैं। अब परिणीति का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनसे शादी पर सवाल किया जा रहा है और जवाब में उन्होंने जो रिएक्शन दिया है, उसकी खूब चर्चा हो रही है।

सवाल सुन शर्म से लाल हुआ चेहरा

दरअसल, बुधवार को परिणीति मुंबई में स्पॉट हुईं। वे अकेली ही थीं। देखते ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। एक कैमरापर्सन ने तो परिणीति से डायरेक्ट ही उनकी शादी के बारे में सवाल कर लिया। कैमरापर्सन ने परिणीति से पूछा, "शादी कब है मैम, प्लीज बता दीजिए ना।" परिणीति ने सवाल सुना, लेकिन जवाब नहीं दिया। हालांकि, उनका चेहरा शर्म से लाल हो गया और वे हंसकर वहां आगे बढ़ गईं। उनकी इस हंसी को शादी की ख़बरों पर उनकी सहमति के तौर पर देखा जा रहा है।

इंटरनेट यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

परिणीति चोपड़ा का वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "इतनी शर्मा क्यों रही है ये ओवरएक्टिंग की दुकान। इसको पता नहीं है पति राजनीति में है। राजनीति की हवा लगेगी तो सारा भूत उतर जाएगा। एक यूजर का कमेंट है, "अभी नहीं करेगी, आम आदमी पार्टी में छटनी चल रही है। कहीं इसके सैयां आ गए तो।" एक यूजर ने लिखा है, "दीदी शर्मा गईं।"

ऐसे सामने आई परिणीति की सगाई की खबर 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पिछले महीने मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर पर देखे गए थे, तभी से उनकी सगाई के कयास लगाए जा रहे है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दैरान उन्होंने इन कयासों पर रिएक्शन भी दिया था। परिणीति ने कहा था कि वे ऐसी जगह सफाई नहीं देंगी, जहां जरूरत नहीं है। (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें...

VIRAL VIDEO: लुंगी उठाकर जमकर नाचीं राखी सावंत, हरकतें देख लोग बोले-दिमाग भन्ना गया

सुपरस्टार ने एक साथ किया अपनी तीन फिल्मों का मुहूर्त, इसी साल हो सकती हैं रिलीज

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार उनकी 'बहन' को भी दी गई चेतावनी

कृष्णा अभिषेक ने फिर ठुकराया कपिल शर्मा का शो, जानिए असली वजह

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग