परिणीति चोपड़ा ने संगीत सेरेमनी में पहना जो लहंगा, जानिए क्या है उसकी खासियत

Published : Sep 24, 2023, 02:46 PM ISTUpdated : Sep 24, 2023, 07:18 PM IST
Parineeti Chopra Wedding

सार

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्में उदयपुर, राजस्थान के लग्जरी होटल द लीला पैलेस में जारी हैं। शनिवार रात उनकी संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा (Rghav Chadha) की संगीत सेरेमनी शनिवार रात उदयपुर के द लीला पैलेस (The Leela Palace)  में हुई। वैसे तो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि इस शादी की तस्वीरें और वीडियो मीडिया में लीक ना हों, फिर भी इंटरनेट पर उनकी संगीत सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आ ही गई हैं। इन तस्वीरों में परिणीति और राघव काफी खूबसूरत लग रहे हैं। परिणीति ने इस मौके के लिए लहंगा पहना तो वहीं राघव ब्लैक आउटफिट में नजर आए।

परिणीति ने पहना था सिल्वर लहंगा

परिणीति चोपड़ा के आउटफिट के बारे में ज्यादा बात करें तो उन्होंने सिल्वर कलर का लहंगा पहना। इसमें स्कूप्ड नेकलाइन वाला ब्लाउज और वर्टिकल एम्ब्रायडरी वाला सेक्विन स्कर्ट शामिल है, जो उन्होंने कमर के ऊपर बांधा हुआ था। उन्होंने इसके ऊपर फुल लेंथ कैप भी कैरी किया था, जो इस आउटफिट को कंप्लीट कर रहा था। लुक को कंप्लीट करने के लिए परिणीति चोपड़ा ने मैचिंग ज्वैलरी पहनी थी, जिसमें चंकी स्टोन चोकर, एअरिंग्स और ब्रेसलेट्स शामिल थे। उनके बाल खुले हुए थे।

राघव चड्ढा ब्लैक आउटफिट में दिखे

बात राघव चड्ढा की करें तो वे ऊपर से नीचे तक ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने ब्लैक कलर की शर्ट, उसके ऊपर इसी कलर का जैकेट और नीचे ट्राउजर पहना हुआ था। कपल ने इस दौरान संगीत सेरेमनी में चार चांद लगाने पहुंचे पंजाबी सिंगर नवराज हंस के गानों पर ठुमके भी लगाए। नवराज हंस ने ही कपल की संगीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। हालांकि, बाद में नवराज ने तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दीं, लेकिन तब तक कई अन्य इंटरनेट यूजर्स इन्हें कॉपी कर शेयर कर चुके थे।

24 सितम्बर को RagNeeti की शादी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितम्बर को द लीला पैलेस में हुई। दोपहर 2 बजे से दूल्हे राजा यानी राघव की बारात निकली और फिर शाम चार बजे उनकी वरमाला का कार्यक्रम हुआ। बताया जा रहा है कि शाम करीब 6 बजे के बाद परिणीति की विदाई की रस्म हुई और रात 8:30 बजे शादी में पहुंचे मेहमानों के लिए रिसेप्शन दिया जाएगा।

और पढ़ें…

परिणीति चोपड़ा की विदाई के लिए द लीला पैलेस पहुंची खास कार, सामने आई तस्वीर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़