18
पठान कर रही ज़बरदस्त कमाई
पठान रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है, 25 जनवरी को रिलीज़ हुई इस फिल्म की कमाई 10 वें दिन भी ज़ोरदार रही ।
Subscribe to get breaking news alertsSubscribe 28
10 वें दिन कलेक्शन में गिरावट
शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण स्टारर इस मूवी का कलेक्शन अब कम हो रहा है। इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
38
250 करोड़ की लागत से बनी पठान
पठान को बनाने में तकरीबन 250 करोड़ की लागत आई है। पठान अपनी रिलीज़ के नौंवे दिन वर्ल्ड वाइड 700 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई है।
48
भारत में की 364 करोड़ की कमाई
इस मूवी ने भारत में 364 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि 10वें दिन कलेक्शन में कमी दिखी है। भारत में अब इस फिल्म से दर्शकों का मोहभंग होता दिख रहा है।
58
10 वें दिन की इतनी कमाई
10 वें दिन कमाई के शुरुआती आंकड़ों को देखें तो इस मूवी 13 से 15 करोड़ कमाए हैं। पठान का कुल कलेक्शन 377 से 379 करोड़ रुपए होने का अनुमान जताया गया है।
68
ओपनिंग डे पर तोड़ा था रिकॉर्ड
बता दें कि ओपनिंग डे पर इस मूवी ने 55 करोड़ रुपए की रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। वहीं इसके बाद वाले दिनों में भी मूवी ने 40 से 50 करोड़ रुपए कमाए थे।
78
वीकएंड पर बढ़ेगा कलेक्शन
वीकएंड पर ये फिल्म भारत में 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। इस आंकड़े को छूने के लिए पठान को 36 करोड़ रुपए की कमाई करनी है।
88
1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकता है पठान