वहीं, पठान ने अक्षय कुमार, आमिर खान, सलमान खान, रणवीर सिंह तक की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि आमिर खान की 3 इडियट्स ने 4 दिन में 202.95 करोड़ कमाए थे। इसी तरह एक था टाइगर ने 198.78 करोड़, सूर्यवंशी ने 196 करोड़, हाउसफुल 4 ने 194.60 करोड़, 2.0 ने 189.55 करोड़, बाजीराव मस्तानी ने 184. 2 का बिजनेस किया था।