- Home
- Entertainment
- South Cinema
- पठान की आंधी से बिगड़ा साउथ ने 2 कमाऊ पूत का BOX OFFICE गणित, फिल्मों की कमाई पर लगा जबरदस्त ब्रेक
पठान की आंधी से बिगड़ा साउथ ने 2 कमाऊ पूत का BOX OFFICE गणित, फिल्मों की कमाई पर लगा जबरदस्त ब्रेक
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐसा माना जा रहा था कि साउथ सुपरस्टार्स की फिल्में वारिसु और थुनिवु जो बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए बैठी है, वो शाहरुख खान की पठान का गणित बिगाड़ देगी, लेकिन हुआ इसका एकदम उलट। पठान ने इस साउथ स्टार्स की फिल्मों का खेल बिगाड़ दिया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता दें कि शाहरुख खान की पठान ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मच दिया। इसकी वजह से सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही साउथ की फिल्मों की कमाई पर ब्रेक लग गया है।
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म वारिसु 11 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही जमकर कमाई करना शुरू कर दिया था। लेकिन अब इसकी कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 15 दिन में फिल्म वारिसु ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कुल 265.25 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने 155.30 करोड़ नेट और इंडियन मार्केट में 183.25 करोड़ की कमाई की है। बाकी 82 करोड़ ग्रॉस ओवरसीज मार्केट से हैं।
वहीं, अजीत कुमार की थुनिवु ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 180.91 करोड़ की कमाई की है। इसमें 109.25 करोड़ नेट और इंडियन मार्केट में 128.91 करोड़ ग्रॉस शामिल हैं। फिल्म ने 52 करोड़ विदेशी बाजार से कमाए।
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही फिल्में यानी वारिसु और थुनिवु जिस रफ्तार से कमाई कर रही थी, वो गति अब देखने को नहीं मिल रही है। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की पठान ने इनपर ब्रेक लगा दिया है।
आपको बता दें कि पठान ने सिर्फ 2 में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो पठान ने दो दिन में करीब 120 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ का आंकड़ छुआ था।
वहीं, ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो पठान ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जाम ली। फिल्म को शनिवार-रविवार की छुट्टी की जबरदस्त फायदा मिलने वाला है। अनुमान है कि पठान वीकेंड पर 200 करोड़ पार कर जाएगी।
250 करोड़ के बजट में बनी यशराज फिल्म्स की पठान में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं।
ये भी पढ़ें..
सिर्फ 2 दिन में 100 Cr क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी पठान, SRK की मूवी दूसरे कमाए इतने
10 बार SRK ने हिलाया BOX OFFICE, उनकी सिर्फ 3 फिल्मों की कमाई में बन जाए DDLJ-बाजीगर जैसी 8 मूवीज
Ram Lakhan @ 34: सलमान खान के पापा की इस FOLP फिल्म से आया था डायरेक्टर को मूवी बनाने का आइडिया
XXX Star आभा पॉल ने दिखाया SEXY फिगर, 6 PHOTOS में देखें एक्ट्रेस का 'गंदी बात' वाला हॉट लुक