शाहरुख खान की Pathaan ने पहले वीक में तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, KGF 2-Baahubali 2 से ऐसे निकली आगे

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सभी बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये फिल्म अब तक के तीन स्टार्स के करियर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए एक वीक हो गया है।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 1, 2023 3:27 AM IST
17

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है पठान आने वाले वक्त में और भी कई रिकॉर्ड बनाएंगी और तोड़ेगी। 

27

फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस के इतिहास पर एक नया चैप्टर लिखने की राह पर। बता दें कि फिल्म ने केजीएफ 2 और बाहुबली 2 जैसी सबसे बड़ी पैन इंडिया को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने अपने पहले वीक में 315 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि केजीएफ 2 ने 268 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, बाहुबली 2 ने 247 करोड़ का बिजनेस किया था।

37

शाहरुख खान की फिल्म पठान पहले ही यश, प्रभास, आमिर खान और सलमान खान जैसे स्टार्स को पीछे छोड़ते हुए भारत में 200 करोड़, 250 करोड़ और 300 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली सबसे तेज हिंदी फिल्म बन गई है। 

47

आपको बता दें कि मंगलवार को फिल्म की कमाई में मामूली गिरावट देखी गई। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो पठान ने 21 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने इंडिया में 325 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ये किसी हिंदी फिल्म के लिए पहले हफ्ते का सबसे ज्यादा कलेक्शन है।
 

57

भारत की तरह ही पठान अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर भी अपनी पकड़ बनाए रखने में सफल रही है। पठान के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो गल्फ, कनाडा और अमेरिका में इसने सबसे ज्यादा कमाई की है। 

67

कहा जा रहा है कि पठान की यही रफ्तार रही तो यह जल्द ही आमिर खान की दंगल के ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार कर जाएगी। ये रिकॉर्ड 2 हफ्ते में टूट सकता है। कहा जा रहा है कि पठान दुनियाभर में अब तक की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही है।

77

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पठान यूके में हॉलीवुड डायरेक्टर जैम्स कैमरून की फिल्म अवतार द ऑफ वाटर को टक्कर दे रही है। वैराइटी की रिपोर्ट की मानें तो अवतार 2 ने सातवें सप्ताह में 2.1 बिलियन जीबीपी की कमाई की है। जबकि पठान ने 5 दिन 1.9 मिलियन जीबीपी की कमाई की है और फिल्म दूसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें..
सिर दर्द बना इन 10 बॉलीवुड फिल्मों का सीक्वल, लिस्ट में शामिल FLOP अक्षय-सलमान सहित ये स्टार्स

सनी देओल की Gadar 2 में नहीं दिखेंगे 'अशरफ अली', इस सिटी के कॉलेज को बनाया था पाकिस्तान, PHOTOS

आखिरकार प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया बेटी का चेहरा, 6 PHOTOS में देखें सालभर की मालती मैरी की क्यूटनेस

पठान के बाद BOX OFFICE पर होगा 8 एक्शन पैक्ड फिल्मों का धमाका, इन 2 स्टार्स पर लगा करोड़ों का दांव

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos