आमिर खान की चार फ़िल्में जो वर्ल्डवाइड टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसर्स में शामिल हैं, वे हैं 'दंगल', 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'पीके' और 'धूम 3'। चारों फिल्मों ने वर्ल्डवाइफ क्रमशः लगभग 1968 करोड़ रुपए, 875 करोड़ रुपए, 769 करोड़ रुपए और 556 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया हैं। लिस्ट में इन फिल्मों का स्थान क्रमशः पहला, तीसरा, चौथा और दसवां हैं।