Tiger को बचाने आया 'पठान', लीक हुआ फिल्म से शाहरुख खान का जबरदस्त कैमियो सीन, देखें VIDEO

Published : Nov 12, 2023, 09:51 AM IST
Tiger 3

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें 'टाइगर 3' में शाहरुख खान नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि इस फिल्म की रिलीज से पहले ही यानी 11 नवंबर को इसका एक मेन सीन लीक हो गया। इसमें शाहरुख खान की बतौर 'पठान' एंट्री दिखाई गई है, जो कि एक छोटा, मगर अहम कैमियो है। आपको बता दें शाहरुख खान की 'पठान' की रिलीज के समय सलमान खान उन्हें 'टाइगर' बनकर बचाने पहुंचे थे। ऐसे में अब शाहरुख पठान बनकर टाइगर को बचाने पहुंचे हैं।

ऐसे होता है 'टाइगर 3' में शाहरुख खान का कैमियो

लीक हुए वीडियो क्लिप में सलमान उर्फ ​​​​टाइगर को कई दुश्मनों द्वारा घेर लिया गया है, जो उनकी ओर बंदूकें ताने हुए हैं। तभी उनके पास एक बॉल आकर गिरती है और फिर पठान का 'झूमे जो पठान' गाना बजने लगता है। ये सुनते ही जहां सलमान मुस्कुराने लगते हैं। वहीं, दुश्मन हैरान हो जाते हैं। तभी शाहरुख खान रोपवे से एंट्री करते हैं और दुश्मनों पर गोली चलाना शुरू कर देते हैं। ऐसा करके वो सलमान को सुरक्षित बचा लेते हैं।

 

अब यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग भी क्लिप देखने के बाद 'टाइगर 3' देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फैंस को सोशल मीडिया पर ऐसे स्पॉइलर्स नहीं शेयर करना चाहिए।

3 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर 3'

सलमान ने कुछ दिन पहले फैंस से अपील की थी कि फिल्म 'टाइगर 3' के स्पॉइलर का खुलासा न करें। सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यशराज फिल्म्स का प्रोजेक्ट, 2017 की फिल्म टाइगर जिंदा है का सीक्वल है। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। वहीं यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल-तेलुगु में भी रिलीज होगी।

और पढ़ें..

PHOTOS: सैफ-करीना की Diwali पार्टी में लगा सेलेब्स का जमावड़ा, छा गए बेबो के भाई-भाभी

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी