पठान मेकर ने शाहरुख खान से 30 साल पहले किया वादा पूरा, DDLJ को लेकर किंग खान ने किया बड़ा खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क । पठान की  सक्सेस के बाद शाहरुख खान ने yrf  के आदित्य चोपड़ा को शुक्रिया अदा किया है । वहीं उन्होंने 3 दशक पुराने राज से पर्दा हटाया है । SRK ने बताया कि  आदि ने  एक्शन फिल्म करने के बारे में बात की थी, लेकिन सुनाई  रोमांटिक स्टोरी…

Rupesh Sahu | Published : Feb 4, 2023 2:36 PM IST
111
YRF ने निभाया वादा

पठान के मेकर आदित्य चोपड़ा से शाहरुख खान की पुरानी यारी है।  दोनों के बीच इतनी स्ट्रांग बॉंडिंग है कि 30 साल पुराना वादा निभाने के लिए   YRF ने 250 करोड़ दांव पर लगा दिए । 
 

211
एक्शन फिल्म की कहानी सुनने बुलाया था

दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि शाहरुख खान को यशराज फिल्मस की तरफ से एक एक्शन फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के लिए बुलाया गया था। लेकिन जब शाहरुख खान यहां पहुंचे तो उन्हें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की कहानी सुनाई गई थी। 

311
तीन दशक बाद शाहरुख ने बताया सच

शाहरुख ने अब तीन दशक बाद पठान से अपना वादा पूरा करने के लिए आदित्य का शुक्रिया अदा किया। किंग खान ने पठान, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और आदित्य चोपड़ा के बारे में  खुलकर बात की है।
 

411
आदित्य चोपड़ा ने एक्शन फिल्म शुरु करने की कही थी बात

एक्टर शाहरुख खान ने खुलासा किया है कि फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995) से पहले उनके साथ एक एक्शन फिल्म करने की बात कही थी। 

511
आदित्य ने बदला मूड

शाहरुख ने कहा कि उस समय वह भी एक एक्शन फिल्म में काम करना चाहते थे लेकिन इस बीच आदित्य ने डीडीएलजे की स्क्रिप्ट उनके सामने रख दी ।  वहीं शाहरुख खान ने अब '30 साल बाद' पठान के साथ अपना वादा पूरा करने के लिए आदित्य का शुक्रिया अदा किया है।

611
डर की शूटिंग के दौरान हुई दोस्ती

एक ताज़ा बयान में, शाहरुख ने कहा, "हम डर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और शूटिंग के दौरान हम सभी - पाम आंटी, आदि, जूही,  रात में स्क्रैबल खेलते थे। पूरी यूनिट से मैं आदि के काफी करीब था, क्योंकि हम एक ही उम्र के थे और हम एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझते थे। आदि हमेशा से मेरा फेवरेट रहा है। 

711
आदि के बर्थडे पर सुनाई थी एक्शन फिल्म की कहानी

आदि के बर्थडे पर हम मिले थे, उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं एक फिल्म करूंगा और मैंने कहा 'मुझे यह करना अच्छा लगेगा'। इसके बाद उन्होंने कहानी का एक पार्ट मुझे बताया, जिसमें मैं एक एक्शन हीरो के किरदार में था। क्योंकि मैं डर भी कर रहा था, मैं भी इसे लेकर एक्साइटेड हो गया था ।"

811
एक्शन हीरो का किरदार था पसंद

किंग खान ने आगे कहा, “फिर 3-4 साल बाद उन्होंने फोन किया और कहा कि मैं एक एक्शन फिल्म की कहानी सुनाने आ रहा हूं। मैं एक्चुअली में एक एक्शन हीरो की भूमिका निभाना चाहता था, उस समय कोई डायरेक्टर मुझे ऐसे रोल ऑफर नहीं कर रहा था।

911
आदि ने सुनाई थी डीडीएलजे की कहानी

 इसलिए, एक एक्शन फिल्म करना मेरा सपना था - जहां मैंने सफेद बनियान पहनी है, मेरा शरीर शानदार है, मैं एक लड़की के साथ हूं, जिसके पास बंदूक है। फिर आदि ने आकर मुझे महबूब स्टूडियो में फिल्म की कहानी सुनाई - वह फिल्म थी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे।

1011
यश चोपड़ा को फोन कर किया कंफर्म

शाहरुख ने आगे कहा, "मुझे लगा कि इसमें एक्शन कहां है, इसके बाद मैंने यश जी को फोन किया और उनसे पूछा कि आदि को क्या हो गया है।  उन्होंने कहा था क्या ये यह एक एक्शन फिल्म है?" इस पर जवाब मिला हम उसे आगे करेंगे। लेकिन इसके बाद  हमने दिल तो पागल है की, हालांकि ये मूवी भी बहुत अच्छी चली, लेकिन हमने कभी एक्शन नहीं किया। 
 

1111
पठान की स्टोरी सुनाने पर भी नहीं हुआ था यकीन

शाहरुख ने इसके बाद कहा कि “वे आए, स्क्रिप्ट सुनाई और चले गए। मैं अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ बैठा था। मैंने उससे कहा 'आदि झूठ बोल रहा है। वह कोई एक्शन फिल्म नहीं बनाएंगे'। लेकिन मैं रियल में उन्हें थैंक्स देता हूं कि 30 साल बाद उन्होंने अपना वादा पूरा किया है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos