मुमताज़ ने क्यों कर दिया था 16 साल बड़े शम्मी कपूर से शादी करने से इनकार, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क. 60 और 70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस मुमताज़ ने हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' का अपकमिंग एपिसोड शूट किया। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्होंने 16 साल बड़े शम्मी कपूर का मैरिज प्रपोजल ठुकरा दिया था।

Gagan Gurjar | Published : Feb 4, 2023 7:14 PM
16

दरअसल, एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें मुमताज़ और कई फिल्मों में उनके को-एक्टर रहे धर्मेंद्र भी दिखाई दे रहे हैं। एपिसोड के दौरान मुमताज़ ने कंटेस्टेंट शिवम के साथ पॉपुलर सॉन्ग 'आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर' पर परफॉर्म किया, जो कि असल में 1968 में आई फिल्म 'ब्रह्मचारी' में  शम्मी कपूर और मुमताज़ पर फिल्माया गया था।

26

परफॉर्मेंस पूरा होने के बाद शो के होस्ट आदित्य नारायण ने मुमताज़ और शम्मी की जोड़ी की तारीफ़ की। इसके बाद मुमताज़ ने शम्मी के बारे में बताया कि उन्होंने उन्हें सीधे शादी के लिए प्रपोज किया था। मुमताज़ के मुताबिक़ शम्मी ने कहा था, "मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।" लेकिन मुमताज़ ने ऑफर ठुकरा दिया था। 

36

मुमताज़ ने ऑफर ठुकराने की वजह बताते हुए कहा, "मैं 17 साल की थी और मुझे शादी नहीं करनी थी। इसलिए नहीं हुई शादी। लेकिन मैं कभी-कभी उन्हें याद करती हूं।" वैसे अगर पिछली कुछ रिपोर्ट्स उठाकर देखें तो पाते हैं कि मुमताज़ भी शम्मी से प्यार करती थीं। लेकिन अपनी आंटी के कहने पर उन्होंने उनसे शादी करने से इनकार किया था। 

Related Articles

46

कहा जाता है कि मुमताज़ की आंटी ने उन्हें बताया था कि शम्मी पहले से शादीशुदा थे, इसलिए अगर वे उनसे शादी करती हैं तो दूसरी बीवी बनेंगी। यह सुनकर मुमताज़ ने अपने कदम पीछे हटा लिए थे।

56

मुमताज़ की शादी 1974 में बिजनेस मयूर माधवानी से हुई, जिनसे उनकी दो बेटियां नताशा और तान्या हुईं। नताशा कई फिल्मों में मुमताज़ के को-एक्टर रहे फिरोज खान के बेटे फरदीन खान की पत्नी हैं। वहीं, तान्या लंदन में सेटल हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos