दरअसल, एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें मुमताज़ और कई फिल्मों में उनके को-एक्टर रहे धर्मेंद्र भी दिखाई दे रहे हैं। एपिसोड के दौरान मुमताज़ ने कंटेस्टेंट शिवम के साथ पॉपुलर सॉन्ग 'आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर' पर परफॉर्म किया, जो कि असल में 1968 में आई फिल्म 'ब्रह्मचारी' में शम्मी कपूर और मुमताज़ पर फिल्माया गया था।