Adipurush, ZHZB Box Office Collection : 'आदिपुरुष' की उखड़ रही सांसें, ज़रा हटके ज़रा बचके कर रही ताबड़तोड़ कमाई

विक्की कौशल और सारा अली खान ( Vicky Kaushal, Sara Ali Khan) स्टारर इस फिल्म ने इस शनिवार और रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है । 24 वें दिन इस मूवी ने 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है । वहीं आदिपुरुष की कमाई घटती जा रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Adipurush,  Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection : ज़रा हटके ज़रा बचके ( ZHZB ) को रिलीज हुए 3 हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो चुका है। बावजूद इसके मूवी की पकड़ ढीली नहीं हुई है। रविवार को इस मूवी का कुल कलेक्शन 80 करोड़ के करीब पहुंच गया है ।

ज़रा हटके ज़रा बचके का कलेक्शन

Latest Videos

विक्की कौशल और सारा अली खान ( Vicky Kaushal, Sara Ali Khan) स्टारर इस फिल्म ने इस शनिवार और रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है । 24 वें दिन इस मूवी ने 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है । लो बजट की ये फिल्म अपनी रिलीज का एक महीना पूरा करने जा रही है ।

आदिपुरुष का कलेक्शन

इस बीच 16 जून को रिलीज़ हुई आदिपुरुष ने  ज़रा हटके ज़रा बचके की कमाई पर कोई असर नहीं डाला है । प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष के खिलाफ हिंदू संगठन के लामबंद होने के बाद इस मूवी का कलेक्शन दिनों-दिन घटता जा रहा है । आदिपुरुष मूवी के खिलाफ दर्शक ही नेगेटिव बातें कर रहे हैं, जिससे इसकी रफ्तार कम हो रही है। हालांकि इस मूवी का कलेक्शन 24 जून ( शनिवार ) की तुलना में 25 जून ( रविवार ) को बढ़ गया है । आदिपुरुष ने 8वें दिन ( सेकंड फ्राइडे) को 3.4 करोड़ और 9वें दिन ( सेकंड सेटरडे) 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया है । वहीं एक्सपर्ट के मुताबिक फिल्म 10वें दिन तकरीबन 6 करोड़ की कमाई कर सकती है । 'आदिपुरुष' का कुल कलेक्शन 274.55 करोड़ हो चुका है।

डिस्ट्रीब्यूटर ने घटाए आदिपुरुष के टिकटों के दाम

आदिपुरुष की टिकटों की कीमत में सोमवार 26 जून से कमी की गई है। ये मूवी अब दर्शक 112 रुपये की टिकट खरीदकर देख सकेंगे। टी-सीरीज ने एक पोस्टर रिलीज करते हुए इसका ऐलान किया है । फिल्म मेकर को पूरी उम्मीद है कि टिकट के दाम घटाने  के बाद दर्शक निश्चित ही थिएटर की तरफ रुख करेंगे । 

ये भी पढ़ें- 

फिर कम हुई आदिपुरुष की टिकिटों की कीमत, मेकर्स को इस कारण लेना पड़ा बड़ा फैसला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे