Adipurush का इंतज़ार कर रहे लोगों को बड़ा झटका, रिलीज को लेकर आई बड़ी अपडेट

'आदिपुरुष' को 16 जून को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। अब तक ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म को IMAX फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। लेकिन अब खबर है कि ऐसा नहीं होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर 'आदिपुरुष' (Adipurush) की रिलीज का इंतजार कर रहे दर्शकों के यह खबर निराशाजनक और झटका देने वाली खबर है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को IMAX फ़ॉर्मेट में रिलीज नहीं किया जाएगा। फिल्म के मेकर्स ने यह फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को अब सिर्फ 3D फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि पहले इसकी IMAX और 3D फॉर्मेट रिलीज बताकर ही इसे प्रमोट किया जा रहा था।

'आदिपुरुष' के पोस्टर्स से भी गायब हुआ IMAX फॉर्मेट

Latest Videos

आदिपुरुष के जो पोस्टर्स रिलीज किए जा रहे हैं, उनमें भी अब इस बात का जिक्र नहीं है कि इस फिल्म को IMAX फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि इस IMAX फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा या नहीं।

6 जून को रिलीज हुआ 'आदिपुरुष' का फाइनल ट्रेलर

ओम राउत (Om Raut) के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' का एक्शन ट्रेलर यानी फाइनल ट्रेलर 6 जून को तिरुपति से रिलीज किया गया था, जिसमें सीता हरण से लेकर राम-रावण युद्ध तक की झलक दिखाई गई थी। ट्रेलर को दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि, इसमें कई तरह के ब्लंडर भी देखने को मिले हैं। जैसे कि ट्रेलर में माता सीता को सफ़ेद साड़ी में दिखाया गया है। रावण कको रूद्राक्ष की माला तोड़ते दिखाया गया है। जिस लंका को सभी सोने की लंका के रूप में जानते हैं, उसे काली और अंधकारमाय दिखाया गया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

550 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'आदिपुरुष'

आदिपुरुष का निर्माण भूषण कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के बैनर तले किया है। फिल्म पर लगभग 550 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। फिल्म एके डायरेक्टर ओम राउत हैं, जो इससे पहले अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' का डायरेक्शन कर चुके हैं। फिल्म में प्रभास और कृति सेनन के अलावा सनी सिंह, (Sunny Singh) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और देवदत्त नागे (Devdatt Nage) की भी अहम भूमिका है। फिल्म 16 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

और पढ़ें…

550 करोड़ खर्च किए, फिर भी 'आदिपुरुष' में मेकर्स ने कर दिए ऐसे-ऐसे ब्लंडर

रोंगटे खड़े करती है सनी देओल की 'ग़दर' की असली कहानी, जानिए कौन थे रियल लाइफ के ‘तारा सिंह’

आदिपुरुष' में प्रभास के लुक पर भड़कीं साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर, इस पौराणिक किरदार से कर दी तुलना

कौन हैं 'गंदी बात' फेम गहना वशिष्ठ, जिन्होंने धर्म बदलकर कर ली शादी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts