धर्मेंद्र ने की पोते की शादी की पुष्टि, बताया आखिर उन्हें करण देओल के रिश्ते के बारे में कैसे पता चला?

Published : Jun 10, 2023, 11:32 PM IST
Karan Deol Wedding

सार

धर्मेंद्र ने एक बातचीत के दौरान कहा कि वे बेहद खुश हैं कि काफी समय बाद उनके परिवार में शादी हो रही है। धर्मेंद्र ने अपने पोते करण देओल की होने वाली पत्नी दृशा आचार्य की जमकर तारीफ़ की और उन्हें प्रिटी गर्ल बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क . धर्मेंद्र  (Dharmendra) के पोते यानी सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादी का सेलिब्रेशन शुरू चुका है, जो एक सप्ताह तक चलने वाला है। धर्मेंद्र अपने पोते की शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। अब उन्होंने एक बातचीत में बताया है कि उन्हें करण की होने वाली पत्नी दृशा आचार्य(Drisha Acharya) के बारे में कैसे पता चला। उनके मुताबिक़, करण ने दृशा के बारे में सबसे पहले अपनी मां पूजा देओल को बताया था, पूजा ने सनी को बताया और सनी ने उन्हें इस बारे में बताया था।

धर्मेंद्र बोले- लंबे समय बाद शादी हो रही

धर्मेंद्र ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा, "काफी लंबे समय बाद परिवार में शादी हो रही है।" धर्मेंद्र ने आगे कहा, "करण बहुत अच्छा बच्चा है। वह बहुत ही केयरिंग इंसान है। बहुत अच्छा लग रहा है कि उसे पार्टनर मिल गया।" इसी बातचीत में जब धर्मेंद्र से पूछा गया कि उन्हें करण और दृशा के अफेयर के बारे में कैसे पता चला तो उन्होंने बताया, "पता तो चल ही जाता है। लेकिन हां, उसने पहले अपनी मां को बताया, जिसने सनी को बताया और सनी ने मुझे बताया।"

करण के रिश्ते पर धर्मेंद्र का पहला रिएक्शन

जब धर्मेंद्र से पूछा गया कि करण और दृशा के बारे में पता चलने के बाद उनका पहला रिएक्शन क्या था तो उन्होंने कहा, "मैंने कहा अगर करण को वह पसंद है तो आगे बढ़ो। फिर मैं दृशा से मिला। हमारी मुलाक़ात मेरे घर पर ही हुई थी। वह बहुत ही सेंसिबल और प्यारी बच्ची है। वह बहुत ही अच्छे परिवार से आती है। मैं करण और दृशा के लिए बेहद खुश हूं। उन्हें मेरा आशीर्वाद है। मैं देओल परिवार में नए एडिशन का स्वागत करता हूं।"

18 जून को होगी करण और दृशा की शादी 

बता दें कि दृशा गुजरे जमाने के दिग्गज फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं। करण और उनकी सगाई इसी साल फ़रवरी में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह वाले दिन हुई। दोनों की शादी के फंक्शन 16 जून से शुरू हो जाएंगे। 18 जून को वे 7 फेरे लेकर पति-पत्नी बन जाएंगे।

और पढ़ें…

शाहिद कपूर ने अपनी फीस में की 15 CR की कटौती, अगली फिल्म के लिए ले रहे इतने करोड़ रुपए

550 करोड़ खर्च किए, फिर भी 'आदिपुरुष' में मेकर्स ने कर दिए ऐसे-ऐसे ब्लंडर

रोंगटे खड़े करती है सनी देओल की 'ग़दर' की असली कहानी, जानिए कौन थे रियल लाइफ के ‘तारा सिंह’

आदिपुरुष' में प्रभास के लुक पर भड़कीं साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर, इस पौराणिक किरदार से कर दी तुलना

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी