सार

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शाहिद ने फिल्म 'कबीर सिंह' और वेब सीरीज 'फर्जी' की सक्सेस को ध्यान में रखते हुए अपनी फीस बढ़ाई थी। उनकी पिछली फिल्म 'ब्लडी डैडी' को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जल्दी ही मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर रोशन एंड्रूज के साथ काम करने जा रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है। कहा यह भी जा रहा है कि शाहिद कपूर ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस में 15 करोड़ रुपए की कटौती की है। ख़बरों के मुताबिक़, शाहिद ने अपनी पिछली फिल्म 'ब्लडी डैडी' के लिए लगभग 40 करोड़ रुपए चार्ज किए थे और वे रोशन एंड्रूज के निर्देशन वाली फिल्म के लिए करीब 25 करोड़ रुपए मेहनताने के तौर पर ले रहे हैं। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

शाहिद कपूर की देखादेखी दूसरे एक्टर्स भी घटा सकते हैं फीस

इसी रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि शाहिद कपूर का अपनी फीस करना इंडस्ट्री के दूसरे एक्टर्स को भी फीस कम करने के लिए प्रेरित कर सकता है । फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर्स दूसरे एक्टर्स को शाहिद कपूर का उदाहरण दे सकते हैं। बात रोशन एंड्रूज के निर्देशन वाली फिल्म की करें तो इसका टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है। फिल्म का निर्माण रॉय कपूर फिल्म्स और जी स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं। फिल्म में पूजा हेगड़े की भी अहम भूमिका होगी।

शाहिद कपूर ने ‘कबीर सिंह’ की सक्सेस के बाद बढ़ाई थी फीस

शाहिद कपूर ने अपनी पिछली फिल्म 'कबीर सिंह' और वेब सीरीज 'फर्जी' की सफलता के बाद अपनी फीस में इजाफा किया था। हालांकि, उन्होंने अब इसे कम कर दिया है। फीस कम करने की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। खैर , शाहिद को पिछली बार फिल्म 'ब्लडी डैडी' में देखा गया था, जो OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी और जिसे दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफ़र ने किया था, जबकि इसके निर्माता ज्योति देशपांडे थीं। फिल्म में शाहिद के अलावा संजय कपूर, डायना पैंटी, रोनित रॉय, राजीव खंडेलवाल, विवान भटेना, जीशान कादरी और अंकुर भाटिया की मुख्य भूमिका थी।

और पढ़ें…

550 करोड़ खर्च किए, फिर भी 'आदिपुरुष' में मेकर्स ने कर दिए ऐसे-ऐसे ब्लंडर

रोंगटे खड़े करती है सनी देओल की 'ग़दर' की असली कहानी, जानिए कौन थे रियल लाइफ के ‘तारा सिंह’

आदिपुरुष' में प्रभास के लुक पर भड़कीं साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर, इस पौराणिक किरदार से कर दी तुलना

कौन हैं 'गंदी बात' फेम गहना वशिष्ठ, जिन्होंने धर्म बदलकर कर ली शादी