एक्ट्रेस को रेस्टोरेंट के बाहर देख पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान वे कुछ असहज भी देखा गया। इंटरनेट यूजर्स पैपराजी के इस बर्ताव पर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "कुछ प्राइवेसी दो भाई। कैमरा घुसेड़ देते हो। वह असहज हो रही है।" एक यूजर का कमेंट है, " यह जानते हुए भी कि वह प्रेग्नेंट है, उसको जाने भी नहीं दे रहे।" एक यूजर ने लिखा है, "प्लीज उसे डिस्टर्ब मत करो यार, वह प्रेग्नेंट है।"