Preity Zinta ने Ind Pak तनाव पर तोड़ी चुप्पी, जिन्होंने कुछ नहीं कहा उनकी लगाई क्लास

Published : May 15, 2025, 04:20 PM ISTUpdated : May 15, 2025, 05:05 PM IST
Preity Zinta

सार

प्रीति जिंटा ने 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन में फौजियों और उनके परिवारों के बलिदान को याद किया। एक फौजी की बेटी होने के नाते, उन्होंने देश के लिए उनकी सेवा की सराहना की और उनके दर्द को समझा।

Preity Zinta on India Pakistan conflict: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने हाल ही में सोशल मीडिया आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने फोजियों की खूब तारीफ की।

प्रीति जिंटा का रिएक्शन

प्रीति जिंटा ने कहा, ‘मैं हर किसी के लिए नहीं बोल सकती, क्योंकि लोग चीजों को अलग तरह से समझते हैं। एक फौजी की बेटी होने और आर्मी बैकग्राउंड से आने के कारण, ये बातें मेरे दिल के बहुत करीब हैं, इसलिए मैं इस बारे में खुलकर बात कर रही हूं कि मैं क्या महसूस करती हूं। मैंने फोजी के धैर्य, पसीने, खून, आंसू को करीब से देखा है। कभी-कभी मुझे लगता है कि फौजी परिवार खुद फौजियों से थोड़े ज्यादा मजबूत होते है। क्या आपने उन माताओं को देखा है जो अपने बेटों को हमारे देश के लिए कुर्बान कर देती हैं, उन पत्नियों को जो अपने पतियों को फिर कभी मुस्कुराते हुए नहीं देख पाएंगी और उन बच्चों को जिनके पेरेंट्स कभी भी लाइफ में उनका मार्गदर्शन नहीं कर पाएंगे। यह उनकी वास्तविकता है और यह दूसरों की राय या कमेंट के बावजूद कभी नहीं बदलेगा, इसलिए भगवान उन सभी का भला करे।’

 

आपको बता दें लोगों को प्रीति की बात खूब अच्छी लगी। इस वजह से लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। प्रीति जिंटा के पिता, दुर्गानंद जिंटा, भारतीय सेना में अफसर थे। हालांकि, उनका एक कार हादसे में निधन हो गया था। वहीं प्रीति के भाई, दीपांकर जिंटा, भी सेना में काम करते हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग
Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?