
priyanka chopra brother wedding sidharth chopra neelam upadhyaya marriage : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। शुक्रवार 7 फरवरी को इस कपल ने पारंपरिक तरीके शादी की रस्में निभाई । इससे पहले प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास बारात लेकर वेडिंग डेस्टीनेशन पहुंचे। खूब धूमधाम से बारात लगाई गई । वहीं एक्ट्रेस ने एक आम भारतीय बहन की तरह अपनी होने वाली भाभी की तमाम सहूलियत का पूरा ध्यान रखा। इस मौके का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
एक पैपराजी अकाउंट द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में, प्रियंका को शादी में नीलम की मदद करते हुए देखा गया। क्लिप में सबसे पहले देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ अपनी दुल्हन को घूंघट के पीछे से देख रहे हैं जब वह गलियारे से नीचे जा रही है। इसके बाद प्रियंका चोपड़ा को समझ में आता है कि उनकी भाभी को मुश्किल हो सकती है।
इसके बाद प्रियंका चोपड़ा अपनी डिग्निटी की परवाह किए बिना नीचे झुककर नीलम उपाध्याय का लहंगा ठीक करती हैं। वे उनका दुप्पटा भी दुरुस्त करती हैं। इसके बाद दुल्हन मंडप की सीढ़ियाँ चढ़ती है तो वह उसका हाथ पकड़कर आगे ले जाती हैं। वे उनके लहंगा संभालने में भी उसकी मदद करती है। इस दौरान ननद की इस हेल्पफुल नेचर को देखते हुए शादी में मौजूद मेहमान को ताली बजाते हुए एनकरेज करते हैं। वहीं इस दौरान प्रियंका अपनी भाभी नीलम को गले लगाती हैं।
शादी के इस वीडियो पर प्रियंका चोपड़ा के फैंस ने उनकी सरलता पर तारीफ करते हुए कहा कि भाभी के लिए ऐसी मदद, ननद होतो ऐसी । वहीं दूसरे नेटीजन्स ने भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की है।