वो फिल्म जो सालों से OTT पर, थिएटर्स में दोबारा रिलीज हुई तो बना डाला रिकॉर्ड!

सार

सनम तेरी कसम की री-रिलीज़ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है! पहले दिन की कमाई ओरिजिनल रिलीज़ से भी ज़्यादा होने की उम्मीद है। क्या यह फिल्म पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगी?

sanam teri kasam re-release box office record. 2016 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। खास बात यह है कि इस फिल्म ने री-रिलीज के बाद इतिहास रच दिया है। हर्षवर्धन राणे और मावरा हॉकेन स्टारर इस रोमांटिक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है कि यह री-रिलीज के बाद पहले दिन ओरिजिनली रिलीज के वक्त के पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा कमाई करती दिख रही है।

'सनम तेरी कसम' री-रिलीज के बाद पहले दिन की कमाई

2016 में भले ही बॉक्स ऑफिस पर कल्ट रोमांटिक फिल्म 'सनम तेरी कसम' भले ही अच्छा प्रदर्शन करने से चूक गई थी। लेकिन 7 फ़रवरी 2025 को री-रिलीज के बाद पहले ही दिन इसकी कमाई जबरदस्त देखी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, री-रिलीज के बाद पहले दिन के लिए इस फिल्म के 39 हजार टिकट बुक एडवांस में बुक हो चुके हैं। इनमें से 20 हजार टिकट अकेले ओपनिंग डे के लिए बिके हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि री-रिलीज के बाद पहले दिन 'सनम तेरी कसम' 2 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई कर सकती है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें : वो फिल्म जो 4 बार एक ही नाम से बनी, 3 बार बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही

'सनम तेरी कसम' का रिलीज के वक्त क्या हाल था?

राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी 'सनम तेरी कसम' 5 फ़रवरी 2016 को ओरिजिनली रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने उस वक्त 1.25 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी। ओपनिंग वीकेंड में इस फिल्म की कमाई 4.66 करोड़ और पहले हफ्ते में 8.66 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 9.11 करोड़ रुपए रहा था, जबकि वर्ल्डवाइड इसने ग्रॉस 16.03 करोड़ रुपए कमाए थे। तकरीबन 19 करोड़ में बनी यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी। 

यह भी पढ़ें : OTT से थिएटर तक एंटरटेनमेंट ही एंटरटेनमेंट, 5 दिन में आ रहीं 11 मूवी

बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटने के बाद इस फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर ले जाया गया, जिसे वहां खूब पसंद किया गया। सालों से यह फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Attari Border: 'BSF ने मां और बच्चों को अलग कर दिया, हमें जीते जी मारा जा रहा'। Pahalgam Attack
Pahalgam Attack: लंदन में पाकिस्तान मुर्दाबाद, जय श्री राम और हर-हर महादेव की गूंज