प्रियंका चोपड़ा ने किया मिस वर्ल्ड का शॉकिंग खुलासा, बताया नमस्ते पोज का छुपा सच!

Published : Sep 17, 2024, 11:34 PM IST
Priyanka Chopra Miss World

सार

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान उन्हें अपनी ड्रेस को गिरने से बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 16 सितम्बर 2024 की रात प्रियंका चोपड़ा लंदन में उस जगह पहुंचीं, जहां 24 साल पहले साल 2000 में उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। प्रियंका ने यह बात सोशल मीडिया पर बताई है। मौक़ा था पति निक जोनस के 32वें बर्थडे सेलिब्रेशन का। साथ ही निक के जोनस बैंड के कॉन्सर्ट का, जिसे अटेंड करने प्रियंका बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ पहुंची थीं। लेकिन लोकेशन पर पहुंचते उन्हें अपना मिस वर्ल्ड पीजेंट याद आ गया और वे सोशल मीडिया के जरिए इसे रिकॉल करने से खुद को नहीं रोक सकीं। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है कि कैसे साल 2000 में इसी जगह उन्होंने अपनी ड्रेस को गिरने से बचाने की पूरी कोशिश की।

प्रियंका चोपड़ा को याद आया मिस वर्ल्ड बनने वाला दिन

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक के कॉन्सर्ट से उनके और बेटी मालती के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए इसके कैप्शन ले लिखा है, "इसी मैदान पर 24 साल पहले मुझे मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था। उस वक्त इसे मिलेनियम डोम कहा जाता था। मैं कभी अपनी 18 साल की छोटी उम्र को नहीं भूल सकती, जब मैं एक्साइटेड थी, नर्वस थी और खुद कॉम्पिटिटिव थी। खुद के बेहतर दिखने और बनने की कोशिश कर रही थी। 30 नवम्बर 2000 की वह याद, जिसे मैं कभी भुला नहीं सकती।वह है हेमंत त्रिवेदी की खूबसूरत ड्रेस के साथ पेंसिल हिल के साथ बैलेंस बनाने की फीलिंग, जो पूरी शाम गिरती रही, क्योंकि घबराहट की वजह से मुझे बेहद पसीना आ रहा था और मेरा बॉडी टेप टिक नहीं पा रहा था।"

मिस वर्ल्ड में प्रियंका चोपड़ा के नमस्ते वाले पोज का राज

प्रियंका ने आगे लाफिंग इमोजी के साथ लिखा है, "अगर आप मेरे जीतने के बाद की तस्वीरों को गूगल करें तो आप मुझे नमस्ते करते पाएंगे, लेकिन हकीकत में मैं ड्रेस को ऊपर रखने की कोशिश कर रही हूं।" तस्वीरों में प्रियंका बेटी मालती को गोद में लिए हुए हैं और निक जोनस को Kiss कर रही हैं। इस दौरान मालती अपनी आंखों को हाथों से ढंक रही हैं। अन्य तस्वीरों में मालती स्टेज पर पापा निक का कॉन्सर्ट एन्जॉय करती नज़र आ रही है।

मिस वर्ल्ड बनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में आईं प्रियंका चोपड़ा

गौरतलब है कि साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री जॉइन की थी और उनकी पहली फिल्म तमिल में Thamizhan (2002) आई थी। हिंदी में उनका डेब्यू सनी देओल और प्रिटी जिंटा स्टारर 'द हीरो : लव स्टोरी ऑफ़ स्पाय' से हुआ था।

और पढ़ें…

बेशर्म बन सामने ही Kiss करने लगे मम्मी-पापा, बेटी ने बंद कर लीं आंखें

इस एक्टर ने नहीं देखी दीपिका की कोई फिल्म, श्रद्धा कपूर को जानता नहीं!

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Ikkis Box Office Day 7: अगस्त्य नंदा की मूवी की फूली सांसें, सातवें दिन का देखें हाल
No.1 पर Dhurandhar, बनी देश की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म-पछाड़ा पुष्पा 2 को