वो प्रोड्यूसर, जिसकी 10 फिल्मों ने हिलाया BO, एक फ्रेंचाइजी की तो चारों मूवी रही धमाकेदार

Published : Jun 09, 2025, 03:22 PM IST

Sajid Nadiadwala Highest Grossing Films: हालिया रिलीज फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फिल्म हर दिन जबरदस्त कमाई कर रही है। इसी बीच आपको फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की सबसे कमाऊ फिल्मों के बारे में बता रहे हैं।

PREV
18

साजिद नाडियाडवाला ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में प्रोड्यूस की है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। आइए, जानते हैं इन फिल्मों के बारे में

28

1. साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की 1997 आई फिल्म जुड़वा बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया। सलमान खान, करिश्मा कपूर और रंभा की फिल्म ने 24 करोड़ कमाए थे।

38

2. 2004 में आई साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की फिल्म मुझसे शादी करोंगी ने 56 करोड़ कमाए थे। फिल्म में सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार लीड रोल में थे।

48

3. साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 2 स्टेट 2014 में रिलीज हुई थी। अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ने 175 करोड़ कमाए थे।

58

4. 2014 में आई सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिज की फिल्म किक साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस की थी। फिल्म ने 402 करोड़ का कलेक्शन किया था।

68

5. टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म बागी 2 को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था। 2018 में आई इस फिल्म ने 254.33 करोड़ कमाए थे।

78

6. 2019 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म ने 208.93 करोड़ कमाए थे।

88

7. साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई हाउसफुल फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों ने शानदार कमाई की। हाउसफुल ने 124 करोड़, हाउसफुल 2 ने 186 करोड़, हाउसफुल 3 195 करोड़ और हाउसफुल 4 ने 296 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Read more Photos on

Recommended Stories