- Home
- Entertainment
- TV
- OTT पर बड़ा धमाका, इस हफ्ते 7 क्राइम-थ्रिलर संग लें धोखाधड़ी वाले एक रियलिटी शो का मचा
OTT पर बड़ा धमाका, इस हफ्ते 7 क्राइम-थ्रिलर संग लें धोखाधड़ी वाले एक रियलिटी शो का मचा
OTT New Releases This Week: इस वीक यानी 9 से 14 जून के बीच ओटीटी पर कई सस्पेंस-थ्रिलर और एक्शन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है। इन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।

1. शब्बीर आहलूवालिया और आशी सिंह की सीरीज उफ्फ.. ये लव है मुश्किल सोमवार यानी 9 जून से सोनी लिव पर देखी जा सकती है। ये एक मजेदार लव ट्रायंगल सीलीज है।
2. 10 जून से कॉमेडी फिल्म पदक्कलम जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। इसमें सूरज वेंजरामुडु, शराफुद्दीन और संदीप प्रदीप लीड रोल में हैं।
3. करन जौहर की रियलिटी सीरीज द ट्रेटर्स 12 जून के शुरू हो रही है। प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज में 20 कंटेस्टेंट्स इनाम के लिए एक-दूसरे को धोखा देंगे। इसमें हर रात एक खिलाड़ी को खेल से बाहर करने की साजिश रची जाएगी।
4. नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज राणा नायडू सीजन 2 की शुरुआत 13 जून से हो रही है। इसमें राणा दग्गुबाती और वेंकटेश लीड रोल में हैं। इसमें सस्पेंस, धोखा और इमोशन देखने को मिलेगा।
5. 13 जून से सोनी लिव पर अलप्पुझा जिमखाना एक मजेदार स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म देखने को मिलेगी। इसमें दिखाया जाएगा कि एक परेशान छात्र की जिंदगी अचानक बदल जाती है जब वो बॉक्सिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेता है।
6. 13 जून से प्राइम वीडियो पर डॉक्यूमेंट्री सीरीज इन ट्रांजिट रिलीज हो रही है। इसमें ट्रांसजेंडर कम्युनिटी की भावनाओं, संघर्ष और पहचान की सच्ची कहानियों को दिखाया जाएगा। ये 4 पार्ट में होगी।
7. फिल्म शुभम 14 जून से जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। इसकी कहानी रहस्य और हॉरर से भरी पड़ी है। इसमें दिखाया जाएगा कैसे एक केबल टीवी ऑपरेटर की पत्नी का अजीबोगरीब बिहेवियर पूरे गांव की एक डरावनी सच्चाई को बताता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

