- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो हसीना, जो प्यार के लिए उतरी बगावत पर, चप्पलों से पिटीं, फिर भी 50 की उम्र में कुंवारी
वो हसीना, जो प्यार के लिए उतरी बगावत पर, चप्पलों से पिटीं, फिर भी 50 की उम्र में कुंवारी
Ameesha Patel Birthday. अमीषा पटेल 50 साल की हो गई हैं। वैसे आपको बता दें कि अमीषा फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रही है, जिसकी वजह से उन्हें बेइज्जत भी होना पड़ा।

1975 में मुंबई में जन्मी अमीषा पटेल 50 साल की हो गई हैं। कहा जाता है कि अमीषा पढ़ाई में काफी होशियार रही और वे गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। हालांकि, उन्होंने किसी और फील्ड में करियर बनाने की जगह बॉलीवुड में किस्मत आजमाई।
आपको बता दें कि अमीषा पटेल के हिस्से में कई फिल्मों आई, लेकिन वे मूवीज से ज्यादा अपनी रिलेशनशिप और अफेयर्स को लेकर लाइमलाइट में रही। बता दें कि उनका अफेयर डायरेक्टर विक्रम भट्ट से रहा है।
कम ही लोग जानते हैं कि अमीषा पटेल के रिश्ते अपनी फैमिली के साथ बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। सालों पहले दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि विक्रम भट्ट के साथ उनकी रिलेशनशिप घरवालों को पसंद नहीं थी। इसी बात को लेकर एक बार उनकी मां ने उन्हें चप्पलों सा मारा भी था।
इतना ही नहीं खबरों की मानें तो अमीषा पटेल ने एक बार अपने पिता पर 12 करोड़ रुपए का घपला करने का आरोप भी लगाया था। इस बात को लेकर उनके घर में खूब बवाल भी मचा था।
आपको बता दें कि अमीषा पटेल ने 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में ऋतिक रोशन थे। इस फिल्म ने दोनों ही न्यू कमर को रातोंरात स्टार बना दिया था।
डेब्यू फिल्म के बाद अमीषा पटेल की गदर एक प्रेमकथा हिट रही। इसके बाद वे ज्यादा हिट नहीं दे पाईं। उन्होंने अपने 25 साल के करियर में तकरीबन 37 फिल्मों में काम किया। उन्होंने बॉलीवुड के साथ कुछ साउथ फिल्मों में भी काम किया।
2023 में आई अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा किया था। सनी देओल के साथ वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 691.08 करोड़ का कारोबार किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

