कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने शादी करके एक दूसरे को जीवनसाथी बना लिया है।
शादी के बाद जब कृति ससुराल पहुंची तो बड़ी ही गर्मजोशी से उनका वेलकम किया गया ।
व्हाइट लग्जरी कार से जैसे ही कृति और पुलकित उतरे, उनके फैमिली मेंबर स्वागत के लिए खड़े हुए थे।
पुलकित के लिए दुल्हन के आगमन के लिए खूब तैयारियां की गईं थीं। ढोल- नगाड़ों की आवाज़ दूर तक गूंज रही थी।
कृति खरबंदा जैसे ही कार से नीचे उतरी, डांस का नया दौर शुरु हो गया । डांसिंग माहौल में कृति खरबंदा खुद को नहीं रोक पाईं, वे भी जमकर थिरकीं ।
कई वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं। जिसमें कृति खरबंदा और पुलकित को खूब मस्ती करते देखा जा सकता है।
दुल्हन को डांस करता देख ससुराल वाले भी जोश में आ गए। पुलकित सम्राट के घर वालों ने दुल्हन के डांस पर जमकर नोट उड़ाए।
Rupesh Sahu