Kriti Kharbanda-Pulkit Samrat की सामने आई वेडिंग डिटेल, जानें कब और कहां होगी शादी

Kriti Kharbanda- Pulkit Samrat Wedding. कीर्ति खरबंदा-पुलकित सम्राट शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की शादी 15 मार्च को दिल्ली मनेसार में धूमधाम से होगी। कहा जा रहा है कि कपल की शादी के फंक्शन 13 मार्च से शुरू होंगे।

 

Rakhee Jhawar | Published : Mar 12, 2024 3:50 AM IST

17

बॉलीवुड इंडस्ट्री इन दिनों शादियों का बहार आई हुई हैं। एक के बाद एक सेलेब्स शादी कर रहे हैं। 12 मार्च को जहां प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मीरा चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने जा रही है। वहीं, 1 और बॉलीवुड कपल भी शादी करने जा रहा है।

27

पुलकित सम्राट और कीर्ति खरबंदा शादी कर रहे हैं और उनकी वेडिंग डिटेल भी सामने आ गई है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो कपल दिल्ली मनरेसा में शादी करने जा रहे हैं।

37

रिपोर्ट्स की मानें तो पुलकित सम्राट और कीर्ति खरबंदा 15 मार्च को डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी है। कपल के वेडिंग फंक्शन 13 मार्च से शुरू होंगे।

47

पुलकित सम्राट और कीर्ति खरबंदा दिल्ली एनसीआर के मानेसर में भव्य आईटीसी ग्रैंड भारत रिसॉर्ट में शादी करेंगे। यह रिसॉर्ट 300 एकड़ में फैला हुआ है और चारों तरफ हरियाली है।

57

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 13 मार्च से शुरू होगा और 15 मार्च को शादी होगी। यह एक इंटीमेट वेडिंग होगी, जिसमें करीबी दोस्त और परिवारवाले शामिल होंगे।

67

हाल ही में कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी से पहले सेव द डेट कार्ड की एक झलक देखने को मिली थी। इसमें शादी करने वाले दूल्हे और दुल्हन का कैरिकेचर दिखाया गया था।

77

बता दें कि कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने इसी साल जनवरी में सगाई की थी और उसकी फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। वायरल हुई फोटोज में कपल फ्रैंड्स के साथ मस्ती के मूड में नजर आए थे।

ये भी पढ़ें...

प्रियंका चोपड़ा की बहन को लगी मेहंदी, यहां होगी ग्रैंड वेडिंग और फेरे

शैतान से भी डरावनी हैं ये 8 फिल्में, ना उठाए अकेले देखने का रिस्क

मार्च के दूसरे वीक में OTT पर धमाका, आ रही 8 जबरदस्त क्लासी फिल्में

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos