R Madhavan की 6 डिजास्टर फिल्में, जिन्हें IMDB पर मिली TOP रेटिंग

Published : Jun 01, 2025, 07:43 AM IST

आर माधवन की कई फिल्में अच्छी रेटिंग के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। जानिए कौन सी हैं यह फिल्में..

PREV
16
धोखा: राउंड डी कॉर्नर

साल 2022 को रिलीज हुई फिल्म 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' फ्लॉप साबित हुई थी। इसे आईएमडीबी पर 6.2 रेटिंग मिली है।

26
साला खड़ूस

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म साला खड़ूस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसे आईएमडीबी पर 7.6 रेटिंग मिली थी।

36
13B: फियर हेज न्यू एड्रेस

साल 2009 में आई आर. माधवन की फिल्म 13B: फियर हेज न्यू एड्रेस फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.4 रेटिंग मिली है।

46
मुंबई मेरी जान

साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'मुंबई मेरी जान' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई। इस फिल्म को 7.4 आईएमडीबी रेटिंग मिली है।

56
दिल विल प्यार व्यार

साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल विल प्यार व्यार' डिजास्टर साबित हुई थी। इसकी आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 5.4 है।

66
रहना है तेरे दिल में

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म रहना है तेरे दिल में आर. माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान लीड रोल में थे। यह फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी। वहीं इसे आईएमडीबी पर 7.5 रेटिंग मिली है।

Read more Photos on

Recommended Stories