आर माधवन के बेटे ने एक बार फिर पापा का नाम किया रोशन, 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' में जीते 7 मेडल

Published : Feb 12, 2023, 03:12 PM IST
Madhavan Son Vedant

सार

आर माधवन (R Madhavan) के बेटे वेदांत ने एक बार फिर पापा का नाम रोशन किया है। वेदांत ने 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023' में 7 मेडल जीते हैं। महाराष्ट्र की तरफ से स्विमिंग में हिस्सा लेते हुए वेदांत ने 5 गोल्ड और 2 सिल्वर अपने नाम किए हैं।

R Madhavan Son Vedant Won 7 Medals: फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से फिल्मों में डेब्यू करने वाले आर माधवन (R Madhavan) के बेटे ने एक बार फिर पापा का नाम रोशन किया है। माधवन के बेटे वेदांत ने 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023' में 7 मेडल जीते हैं। वेदांत ने महाराष्ट्र की तरफ से स्विमिंग में हिस्सा लेते हुए 5 गोल्ड और 2 सिल्वर अपने नाम किए हैं। बेटे वेदांत के इस अचीवमेंट पर पापा माधवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बेटे की उपलब्धि को गर्व का पल बताया है।

माधवन ने शेयर की पोस्ट :

आर माधवन ने बेटे वेदांत की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं। इनमें वेदांत के गले में मेडल और हाथ में ट्राफी दिख रही हैं। माधवन ने बताया कि उनके बेटे ने किस इवेंट में कौन-सा मेडल जीता है। वेदांत ने 100 मीटर, 200 मीटर और 1500 मीटर स्विमिंग में गोल्ड मेडल जीता है, जबकि 400 मीटर और 800 मीटर में सिल्वर मेडल जीता। माधवन के मुताबिक, वे अपने बेटे की परफॉर्मेंस से बहुत खुश हैं और इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है। बता दें कि अप्रैल, 2022 में कोपेनहेगन में आयोजित डेनिश ओपन में सिल्वर मेडल के बाद वेदांत ने गोल्ड मेडल जीत कर भारत का नाम रोशन किया था। वेदांत ने डेनिश ओपन में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में ये उपलब्धि हासिल की थी।

 

फिल्मों में नहीं है वेदांत की दिलचस्पी :

ज्यादातर देखा गया है कि स्टारकिड्स अपने पेरेंट्स की तरह फिल्मों में ही करियर बनाते हैं, लेकिन माधवन के बेटे वेदांत इन सबसे बिल्कुल अलग हैं। वेदांत ने एक अलग ही फील्ड में करियर बनाने की ठानी है। साथ ही वो पूरी दुनिया में अपने देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। वेदांत भारत के लिए ओलिंपिक में मेडल जीतना चाहते हैं और वो इसके लिए खूब मेहनत भी कर रहे हैं।

बेटे को ओलिंपिक चैम्पियन बनाना चाहते हैं माधवन :

आर माधवन बेटे वेदांत को ओलिंपिक चैम्पियन बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। बेटे को विश्व स्तर की ट्रेनिंग मिल सके इसके लिए वह दुबई शिफ्ट हो चुके हैं। 18 साल के वेदांत पहले से ही नेशनल स्विमिंग मेडलिस्ट हैं। आर माधवन के मुताबिक, वेदांत ने खेल को अपना करियर चुना है। मैं और मेरी पत्नी सरिता उसके साथ हैं। वह पूरी दुनिया में स्विमिंग चैंपियनशिप जीत रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। उसके एक्टर नहीं बनने का मुझे कोई पछतावा नहीं है। बच्चों को उनके सपने की उड़ान उड़ने देना चाहिए।

ये भी देखें : 

DDLJ: शूट करने के बाद डिलीट कर दिए गए थे 'दिलवाले दुल्हनिया...' के ये 7 सीन, क्या आपने कभी देखे

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे