
Richa Chadh On Tennis Player Radhika Radav : ऋचा चड्ढा ने पूर्व जूनियर टेनिस प्लेयर राधिका यादव के मर्डर पर रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने उसके कातिल पिता का सपोर्ट करने वालों को आड़े हाथों लिया है। राधिका की 10 जुलाई को उनके गुरुग्राम स्थित आवास पर उनके पिता दीपक यादव ने ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। 49 वर्षीय दीपक ने कथित तौर पर अपना अपराध कबूल कर लिया है । आरोपी नेु पुलिस को बताया है कि राधिका की टेनिस अकादमी से होने वाली आय पर निर्भर रहने के कारण उनका अक्सर उसकी हंसी उड़ाई जाती थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने पूर्व जूनियर टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के मर्डर पर सोशल मीडिया पर रिेक्शन पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है। दरअसल ऐसे कई लोग हैं जो बेटी के मनमाने रवैए को क्रिटिसाइज करते हुए, पिता द्वारा किए अपराध को सपोर्ट कर रहे हैं। बता दें कि राधिका की 10 जुलाई को उसके ही पिता दीपक यादव ने गुरुग्राम स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
49 वर्षीय दीपक यादव ने कथित तौर पर अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक राधिका की टेनिस अकादमी थी, जिसकी कमाई को दीपक यादव ही हैंडल करता था। कथित तौर पर दीपक के करीबी रिश्तेदार औऱ दोस्त, पड़ोसी अक्सर इसके लिए ताने मारती थी कि वे बेटी की कमाई खा रहे हैं। वहीं कथित तौर पर राधिका भी उन्हें जबतब कह देती थी कि वे उसकी कमाई पर निर्भर है। उसकी एकेडमी से अपने ऐश करते हैं। इन सभी बातों से दीपक यादव परेशान था।
वहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने एक्स अकाउंट पर दीपक यादव को 'कायर' बताया था। वहीं उनका बचाव करने वालों पर जमकर निशाना साधा था।