रागिनी MMS की करिश्मा शर्मा ने क्यों लगाई चलती ट्रेन से छलांग? किस बात से डर गई थीं

Published : Sep 12, 2025, 08:20 AM IST
Karishma Sharma Train Accident

सार

Karishma Sharma train accident की वजह से  पीठ व सिर में गंभीर रूप से चोटिल हुई हैं। एक्ट्रेस ने चलती मुंबई लोकल से छलांग लगाई। डॉक्टरों ने MRI की सलाह दी, फिलहाल अस्पताल में निगरानी में हैं। फैंस से दुआओं की अपील की।

Karishma Sharma Health Update: 'प्यार का पंचनामा 2' और 'उजड़ा चमन' जैसी फिल्मों में नज़र आईं एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी , जिसमें वे बुरी तरह घायल हुई हैं। खुद करिश्मा ने सोशल मीडिया पर ना सिर्फ यह खुलासा किया है, बल्कि इसके पीछे की वजह भी बताई है। घटना बुधवार की है। 'रागिनी एमएमएस 2' फेम करिश्मा मुंबई लोकल से चर्चगेट जा रही थीं। इसी दौरान उन्होंने चलती ट्रेन से छलांग लगाई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

करिश्मा शर्मा चलती ट्रेन से क्यों कूद गईं?

करिश्मा शर्मा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर घटना के बारे में बताया। उन्होंने लिखा है, "कल जब मैं एक शूट के लिए चर्चगेट जा रही थी तो मैंने साड़ी पहनी हुई थी और मैंने ट्रेन से यात्रा करने का फैसला लिया। जैसे ही मैं ट्रेन में सवार हुई, इसने रफ़्तार पकड़ ली। तभी मुझे ध्यान आया कि मेरी दोस्त ट्रेन नहीं पकड़ पाई है। डर के मारे मैंने ट्रेन से छलांग लगा दी और दुर्भाग्यवश मैं पीठ के बल गिरी और मेरा सिर ज़मीन से टकरा गया।"

करिश्मा आगे लिखती है, "मेरी पीठ में चोट आई है और मेरा सिर भी सूज गया है। मेरे शरीर पर चोट के निशान हैं। डॉक्टर्स ने मुझे MRI की सलाह दी है। ताकि यह साफ़ हो सके कि सिर में गंभीर चोट तो नहीं आई है। मुझे अभी एक दिन की निगरानी में रखा गया है। मुझे कल से बहुत दर्द हो रहा है, लेकिन मैं स्ट्रॉन्ग बनी हुई हूं। प्लीज मेरी रिकवरी के लिए प्रार्थना करें और अपना प्यार देते रहें। मेरे लिए यह बेहद मायने रखता है।"

करिश्मा शर्मा की दोस्त ने बताया हाल

करिश्मा की एक दोस्त ने भी सोशल मीडिया पर उनकी अस्पताल से एक तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा हो गया। मेरी दोस्त ट्रेन से गिर गई और उसे कुछ भी याद नहीं है। हमें वह ज़मीन पर गिरी मिली। हम उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टर्स अभी भी स्थिति का पता लगा रहे हैं। प्लीज उसे अपनी दुआओं में याद रखें। गेट वेल सून बेब।"

31 साल की करिश्मा लाला शर्मा बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी और OTT पर भी काम कर चुकी हैं। वे पिछली बार बॉलीवुड फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में दिखी थीं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!