अब कहा हैं Raj Kumar के स्टार बच्चे, भाई-बहन ने आखिर क्यों छोड़ा बॉलीवुड

Published : Dec 05, 2023, 11:08 AM IST
Raj Kumar,Puru Raj Kumar

सार

किसी दौर में राजकुमार का बॉलीवुड में सिक्का चलता था । उनकी दमदार अदाकरी और डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों को दीवान बना दिया था । उनके बेटे पुरू राजकुमार और बेटी  वास्तविकता ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। हालांकि अब  दोनों ही इंडस्ट्री से गायब हो चुके हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । राज कुमार ( Raj Kumar ) की शादी जेनिफर ( Jennifer) नाम की एयरहोस्टेस से हुई थी। बाद में वो गायत्री नाम से पहचानी जाने लगी थीं। राज कुमार और गायत्री के तीन बच्चे थे - पुरु राज कुमार, पाणिनि राज कुमार, और वस्ताविक्ता राज कुमार ( Puru, Panini, Vastavikta Raj Kumar)।

अब कहां हैं पुरू राजकुमार

बॉलीवुड में अक्सर नेपोटिज्म की बात होती है। हालांकि सुपरस्टार के बच्चों को भी इंडस्ट्री में काम मिलता रहे ये बिल्कुल जरुरी नहीं है। इन्हीं में से दो नाम है 70 -80 के दशक के सुपरस्टर राज कुमार के बेटे पुरु राज कुमार और बेटी वस्ताविकता राज कुमार का। इन दोनों स्टार किड्स को उनके पिता के स्टारडम के बावजूद दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया। लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद दोनों भाई-बहनों को बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया । इसके बाद ये दोनों अब कहां हैं, क्या कर रहे हैं, कोई नहीं जानता ।

दमदार डायलॉग से बनाई राजकुमार ने पहचान

दिग्गज एक्टर राज कुमार बॉलीवुड में अपनी डायलॉग डिलीवरी और दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर थे। वह भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन जब भी उनकी फिल्में टीवी पर आती हैं तो लोगों के ज़ेहन में राजकुमार की स्टाइल और अंदाज़ याद आ जाता हैं। राज कुमार ने 60 से 80 के दशक तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। वह अपने समय के सुपरस्टार रहे हैं।

राजकुमार की सुपरहिट फिल्में

एक समय था जब किसी फिल्म में राज कुमार की मौजूदगी उसके हिट होने की गारंटी होती थी। राज कुमार की एक्टिंग 'पैगाम', 'वक्त', 'नील कमल', 'पाकीजा', 'मर्यादा', 'हीर रांझा', 'सौदागर' और 'क्रांतिवीर' जैसी बेहतरीन फिल्मों में देखने को मिली।

राजकुमार और जेनिफर की तीन बच्चे

उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा खबरों में रही. राज कुमार की शादी जेनिफर ( एयरहोस्टेस ) से हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कुमार से शादी के बाद जेनिफर ने हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक अपना नाम बदलकर गायत्री रख लिया। राज कुमार और गायत्री के तीन बच्चे थे - पुरु राज कुमार, पाणिनि राज कुमार, और वस्ताविक्ता राज कुमार।

राज कुमार की तरह उनके बड़े बेटे पुरु राज कुमार और बेटी वस्तविकता ने भी उनके जैसा ही मुकाम हासिल करने की कोशिश की, लेकिन ये दोनों ही बॉलीवुड में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए।

पुरु राज कुमार का करियर

पुरु राज कुमार ने 1996 में फिल्म 'बाल ब्रह्मचारी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कहा जाता है कि पुरु राज कुमार ने 16 फिल्मों में छोटी-बड़ी भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन वह कभी भी पर्दे पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। पुरु आखिरी बार 2014 में 'एक्शन जैक्सन' में नजर आए थे, लेकिन यहां भी उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। वह पिछले 7 सालों से स्क्रीन से दूर हैं। 52 साल के पुरु काफी समय से कहां हैं और क्या कर रहे हैं? इस बारे में कोई खास जानकारी किसी को नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पुरु लाइमलाइट से भी दूर हैं।

वास्तविकता राजकुमार भी हुईं फ्लॉप

पुरु की तरह उनकी बहन वस्ताविकता ने साल 1996 में बॉलीवुड में एंट्री की थी । लेकिन एक दशक तक इंडस्ट्री में एक्टिव रहने के बावजूद वह सफल नहीं हो सकीं, वस्ताकिता काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में नजर नहीं आई हैं।

 

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser : 2.04 मिनट का टीजर सनी देओल का वन मैन शो, रोंगटे खड़े कर देता है पाजी का अंदाज़
Border 2 Teaser First Review: जानिए 2 मिनट के टीजर में क्या-क्या? कितना कमाएगी सनी देओल की फिल्म?