Dunki Trailer: एक्शन-इमोशनल के साथ कॉमेडी में भरा पड़ा है शाहरुख खान की डंकी का ट्रेलर

Shahrukh Khan Film Dunki Trailer Out. शाहरुख खान की फिल्म डंकी का दूसरा ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। सामने आया ट्रेलर एक्शन-इमोशनल के साथ कॉमेडी में भरा पड़ा है। बता दें कि फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) का दूसरा ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया। सामने आए ट्रेलर में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिल रही है। इसके साथ एक्शन-इमोशन्स भी काफी धांसू हैं। शाहरुख ने ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- ये कहानी मैंने शुरू की थी, लाल्टू से! इसे खत्म भी मैं ही करूंगा... अपने उल्लू दे पट्ठो के साथ। डंकी का ट्रेलर आपको एक जर्नी दिखाएगा जो राजू सर के विजन से शुरू हुई थी। यह आपको दोस्ती की एक पागलपन भरी जर्नी, जीवन की कॉमेडी-त्रासदी और घर-परिवार के लिए पुरानी यादों में ले जाएगा। इंतजार खत्म हुआ, #DunkiDrop4 आउट। #Dunki 21 दिसंबर, 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Videos

क्या है डंकी के ट्रेलर में

ट्रेलर में डंकी की कहानी 1995 से शुरू होती है। जहां शाहरुख खान ट्रेन से लाल्टू पहुंचते हैं। यहां उनकी मुलाकात 4 लोगों से होती है, जिन्हें वे प्यार से उल्लू दे पट्ठे बुलाते है। मजेदार अंदाज में कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ती। शाहरुख एक-एक करके चारों उल्लू दे पट्ठो का परिचय कराते हैं। फिर कहानी एक सीरियस टॉपिक में बदल जाती है। शाहरुख के चारों दोस्त लंदन जाना चाहते हैं और वे उन्हें कैसे मदद करते हैं, इसे बखूबी दिखाया गया है। पंजाब के लाल्टू इलाके के ये पांचों यंगस्टर लंदन जाने के लिए इंग्लिश क्लास लेते भी दिखाई दे रहे हैं। कहानी आगे बढ़ाती है, जहां शाहरुख उम्रदराज नजर आ रहे है। बोमन ईरानी अंग्रेजी टीचर के रोल में नजर आ रहे हैं। बल्ली (अनिल ग्रोवर) एक हेयर कटिंग सलून में काम करता है और बग्गू (विक्रम कोचर) कपड़े की दुकान में काम करता है। विक्की कौशल के किरदार का नाम सुखी है जो लंदन जाकर नौकरी के सपने देख रहा है लेकिन अंग्रेजी उसे आती ही नहीं। इन सबके साथ ही तापसी पन्नू,मन्नू के रोल में हैं, जिनका दिल हार्डी (शाहरुख खान) पर फिदा है और वो उसके लिए कुछ भी करने को तैयार है।

21 दिसंबर को रिलीज होगी डंकी

डायरेक्टर राजकुमार की फिल्म डंकी 21 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों रिलीज होगी। हिरानी ने फिल्म को 100 करोड़ के बजट में बनाया है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशलस, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और बोमन ईरानी लीड रोल में हैं। आपको बता दें कि इस साल शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी दो फिल्में पठान और जवान के साथ जमकर धमाका किया। दोनों ही फिल्मों ने कई रिकॉर्ड्स बनाएं और तोड़े। अब फैन्स डंकी की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

कौन है Animal-सैम बहादुर रिजेक्ट करने वाला हीरो, दे चुका है 3 BIG FLOP

साउथ की इन 12 फिल्मों का सबको इंतजार, 1 के बजट में बन जाए 6 Animal

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts