वहीं राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कॉमन पोस्ट शेयर की है। इसमें स्टार ने एक पालने की तस्वीर शेयर की है, जिसके ऊपर 'बेबी ऑन द वे' । इस पोस्ट के साथ, राजकुमार ने एक सिंपल औऱ क्यूट कैप्शन लिखा, जो उन उनकी फीलिंग्स को बखूबी बयां करता है, “खुश”।